सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नैतिक’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करण मेहरा पिछले लंबे समय से अपनी पत्नी निशा रावल के साथ विवादों को लेकर चर्चा में हैं। करण और निशा दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं। करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि उनकी जान को खतरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की कस्टडी के लिए लड़ते रहेंगे।

मुझे मेरे घर में जाने की इजाजत नहीं

करण ने बताया किनिशा सिंगल मदर की इमेज बना रही हैं और दिखा रही हैं कि वह सब अकेले कर रही हैं लेकिन वह मेरे 4.5 बीएचके में रह रही हैं। उनके पास मेरा बिजनस है और मेरा पैसा लेकर केस लड़ रही हैं। मेरे डॉक्यूमेंट्स, पैसा, लैपटॉप सब कुछ उस घर में है। मुझे मेरे ही घर में जाने की इजाजत नहीं है। मुझे एक सूटकेस में बस 5 जोड़ी कपड़े दे दिए गए हैं। रोहित सेठिया ने मुझे धमकाने के लिए पॉलिटिकल पार्टीज के कुछ लोगों से मदद ली।

जान से मारने की मिल रही धमकी

एक्टर ने आगे बताया कि हर किसी को लगता है मर्द है तो गलत होगा, लेकिन अगर मैंने ये सच्चाई नहीं बताई तो हमेशा मुझे गलत समझा जाएगा। निशा और रोहित सटिया की तरफ से मुझे और मेरी पूरी फैमिली को जान से मारने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मैं ये सच आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि कल को अगर मुझे कुछ हो गया तो आपको सच्चाई मालूम होनी चाहिए।

मैं अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ूंगा

करण ने आगे कहा कि मैं अपने बेटे की कस्टडी के लिए लड़ रहा हूं जो निशा और रोहित के साथ रह रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे तक मेरी कोई पहुंच नहीं है। मैं अपने बेटे से आखरी बार 2 नबंवर को मिला था। एक पिता के रूप में मैं क्या कर सकता हूं? यही कारण है कि मैं अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ रहा हूं। रोहित सेठिया शराब भी पीते हैं, चेन स्मोकर भी हैं, गुटखा-पान जैसी चीजें कुछ खाते हैं जिसपर मेरा 5 साल के बेटा काविश रिएक्ट करता है, और इसीलिए काविश मुझे चाहिए, वे मेरे साथ रहें, जब तक चीजें सॉल्व नहीं होतीं मुझे उसके पैरंटल राइट्स चाहिए। काविश का एक्सेस नहीं है मेरे पास, लेकिन हां रोहित सेठिया के पास जरूर है। रहित साठिया की भी 7 साल की बच्ची है, वाइफ है। कल को हम इन बच्चों को क्या कहेंगे। उन्हें हम क्या फ्यूचर दे रहे हैं। दो फैमिली में निशा और रोहित के अलावा बाकी के मेंबर्स के लिए तो तकलीफ है न।

एक्टर ने पत्नी पर लगाया भाई के साथ अफेयर का आरोप

हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया था कि 14 महीने से मेरे घर में निशा के साथ रोहित सेठिया नाम का शख्स रह रहा है। इस व्यक्ति के साथ निशा का एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर चल रहा है। रोहित वो शख्स है, जो निशा का मुंह बोला भाई है, जिसने निशा का कन्यादान भी किया था। पिछले 14 साल से मैंने देखा है कि वह निशा से राखियां बंधवाते आया है, लेकिन आज वह दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। रोहित खुद पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक 7 साल की एक बेटी भी है।