‘नागिन 3’ एक्टर पर्ल वी पुरी नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद अब जाकर एक्टर ने मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि- ‘एक ही रात में मैं एक अपराधी बना दिया गया।’ उन्होंने कहा कि पिछले काफी लंबे वक्त से उनका समय ही ऐसा चल रहा है। परिवार में दो सदस्यों की मौत हुई और फिर उनकी मां की तबीयत भी ठीक नहीं है।
अपने हालात बताते हुए एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा जिसमें पर्ल वी पुरी का दर्द छलका। एक्टर ने कहा- ‘ये बीते दिन मेरे लिए एक बहुत बुरे सपने जैसे थे। मुझे रातों रात एक अपराधी बना दिया गया। एक तरफ मेरी मां का कैंसर का इलाज चल रहा है। ये सब तब हुआ। मैं खुद को बहुत बेबस और लाचार महसूस कर रहा हूं, कि ये क्या हुआ। इस वक्त मैं एक दम सुन्न हूं।’
पर्ल ने लिखा- ‘जिंदगी अपने हिसाब से ही लोगों की परीक्षा लेती है। मैंने अपनी नानी को कुछ महीने पहले खोया, फिर 17 दिन बाद मेरे पिता चले गए। मेरी मां को कैंसर है, उनका इलाज चल रहा है। और अब ये आरोप।’
View this post on Instagram
पर्ल ने आगे कहा- ‘मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरा साथ दिया है। ऐसे में मुझे लगा कि जिन्हें मेरी चिंता है उनसे मुझे बात करनी चाहिए। मुझे आपसे बहुत सपोर्ट और प्यार मिला है। आप लोगों ने मुझपर विश्वास किया मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा। मुझे विश्वास है-सत्यमेव जयते पर। मुझे विश्वास है ईश्वर पर।’
बता दें, मामले में पर्ल वी पुरी के फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी उनके सपोर्ट में आगे आए थे। इनमें एकता कपूर, दिव्या खोसला और नागिन एक्ट्रेस निया शर्मा ने खुल कर एक्टर का सपोर्ट किया था।
कुछ हफ्ते पहले पर्ल वी पुरी पर एक नाबालिग लड़की के पिता ने एक्टर पर रेप का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला साल 2019 का बताया जा रहा है। एक्टर पर आरोप है कि टीवी शो ‘बेपनाह प्यार’ के शूट के वक्त नाबालिग लड़की के साथ ये घटना हुई थी। हालांकि इसी शो में बच्ची की मां भी एक किरदार निभा रही थी।

