लॉस एंजिलिस: ‘मीन गर्ल्स’ में कैडी हैरोन की भूमिका से चर्चित हुईं लिंडसे लोहान कहना है कि शुरू में वह इस फिल्म में रेजिना जॉर्ज की भूमिका निभाना चाहती थीं।
वर्ष 2004 में आई फिल्म में रेजिना जॉर्ज का किरदार रशेल मैकएडम ने निभाया था।
फिल्म में लोहान के अलावा, टिना फेय, रशेल मैकएडम, अमांडा सेफ्रायड और लेसी चार्बेट ने भी काम किया। हाल ही में सभी कलाकार ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ के री..यूनियन सत्र में आए और उन्होंने परदे के पीछे की बातें बताईं।
लोहान उस वक्त 17 वर्ष की थीं। उनका कहना है कि निर्देशक मार्क वॉटर्स से रेजिना की भूमिका के लिए उन्होंने झगड़ा भी किया था। लेकिन वाटर्स ने कहा ‘‘फिल्म की नायिका कैडी हैरोन है और वह भूमिका आप :लोहान: निभा रही हैं। ’’
लोहान का यह भी कहना है कि मैकएडम कैडी हैरोन का किरदार निभाना चाहती थीं।