I Want to Talk Trailer: अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अभिषेक का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। उन्हें एक गंभीर बीमारी से ग्रसित दिखाया गया है, जिसकी सर्जरी की तैयारी चल रही है और एक सीन में उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है। ट्रेलर में अभिषेक को अलग-अलग लुक्स में दिखाया गया है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘पीकू’ और ‘विक्की डोनर’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘सरदार उद्धम’ जैसी फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने किया है। अपनी बाकी फिल्मों की तरह शूजित ने इस फिल्म के किरदार को भी काफी अलग दिखाया है। शूजित सरकार की फिल्में काफी अलग होती हैं और ट्रेलर देखने के बाद I want to talk भी काफी यूनिक लग रही है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 28 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत अभिषेक बच्चन के काउच पर बैठे रहने से होती है।
क्या है ट्रेलर में?
फिल्म में अभिषेक के किरदार का नाम अर्जुन दिखाया गया है, जिसकी लाइफ काफी मुश्किल भरी है। ट्रेलर में अभिषेक को एक बेटी का पिता दिखाया गया है और इस सीन को देख लोग इस फिल्म को अमिताभ बच्चन स्टारर ‘पीकू’ से जोड़ सकते हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण को उनकी बेटी दिखाया था, जो अपने पिता की पेट की परेशानी से दुखी है। इस फिल्म में भी अभिषेक बच्चन की बेटी को उनकी बीमारी को लेकर परेशान दिखाया है।
बता दें कि ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। I Want To Talk में अभिषेक बच्चन के साथ-साथ पियरल माने, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और क्रिस्टिन गोडार्ड भी हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के ट्रेलर को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। यूजर्स को फिल्म की कहानी दिलचस्प और इमोशनल लग रही है।
एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर के ट्रेलर को अच्छा बताते हुए लिखा, “सच कहूं तो कुछ सालों में ये एकमात्र ट्रेलर या बॉलीवुड फिल्म है जिसमें इमोशन ज्यादा और ड्रामा कम होने वाला है।”