बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म रिलीज होने वाली है। एक्टर ने आज फिल्म का नाम और फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया है। एक्टर का दिलचस्प लुक चर्चा में है। सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है।
फिल्म ‘I WANT TO TALK’ का अनोखा टाइटल रिवील और अभिषेक बच्चन का दिलचस्प लुक चर्चा का विषय है। अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “बोलने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है।”
‘I WANT TO TALK’ के लिए अभिषेक बच्चन के साथ आए हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजित सरकार। शूजित सरकार अपनी अलग और दिलचस्प फिल्मों के लिए जाने जाते हैं इसलिए यह फिल्म लोगों को उत्साहित कर रही है।
शूजित सरकार अपने अनोखे और रियल किरदारों को गढ़ने के लिए जाने जाते हैं, इस बार भी वो दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आए हैं। पोस्टर से लग रहा है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने हमें बताया कि यह एक साधारण कहानी है मगर फिल्म काफी मजेदार और इमोशनल होने वाली है।
फिल्म से अभिषेक का पहला लुक ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, और इस नए पोस्टर ने लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया है। फैंस कमेंट बॉक्स में अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं और अभिषेक को नए लुक में देखने के लिए तैयार हैं। ‘I WANT TO TALK’ 22 नवंबर को दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और कॉइनो वर्क्स द्वारा किया गया है।