फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अतरंगी आउटफिट्स और स्टाइल से लोगों के होश उड़ा देती हैं। उर्फी लगभग हर चीज से अपने लिए ड्रेस बना लेती है। हर बार वो कुछ ऐसा पहनकर कैमरे के सामने आ जाती हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

फैंस जहां टीवी एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस को देखकर उनकी हिम्मत की दाद देते हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर देते हैं। उर्फी ने अतरंगी फैशन से ही अपनी अलग जगह बनाई है। करण जौहर से लेकर करीना कपूर तक उनकी चर्चा करते हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद ने बताया है कि आखिर वह इस तरह के कपड़े क्यों पहनती हैं।

उर्फी जावेद ने बताई अतरंगी कपड़े पहनने की वजह

हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि ‘क्‍या मैंने पॉपुलैरिटी पाई है? क्‍या मैंने फेम कमाया है? जवाब है हां। लेकिन क्‍या मुझे काम मिला? जवाब है नहीं। लोग मेरी इज्‍जत नहीं करते हैं। वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। मैं अटेंशन की भूखी हूं। मुझे लोगों की अटेंशन चाहिए, इसलिए मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं।’

ट्रोलिंग को लेकर कही यह बात

वहीं एक्ट्रेस ने यह भी कंफेस किया कि ट्रोलिंग उन्हें परेशान करती है। पहले मैं बहुत परेशान हो जाती थी, लेकिन अब मैं इन बातों पर इतना ध्यान नहीं देतीं कि कौन क्या कहता है। यह सब सिर्फ 5-10 मिनट तक रहता है। इसके बाद मैं खुद को इस तरह मोटिवेट करती हैं कि “वह सब बदसूरत हैं, तुम बहुत सुंदर हो।’

खुद को ट्रांसजेंडर होने की अफवाह पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

उर्फी जावेद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कुछ सवालों के बड़ी बेबाकी से जवाब देती नजर आ रही हैं। उर्फी से पूछा गया कि ‘क्या कभी उन्होंने किसी को न्यूड फोटो भेजी है, इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि भेजी थी और वो एक्सीडेंटली लीक भी हो गई थी। इसके बाद उनसे पूछा गया कि उर्फी जावेद कौन हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बायोलॉजिकल फीमेल हूं क्योंकि ऐसी अफवाह है कि मैं ट्रांसजेंडर हूं, इसलिए में क्लियर कर रही हूं कि मैं फीमेल हूं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी खुद को आईने मैं देख कर टच किया है। इस परप एक्ट्रेस बोलीं कि मैं सेल्फ ऑब्सेस्ड हूं, हो सकता है कि मैंने किया हो। अगर मैं लड़का होती तो मैं पूरी तरह से अपना काम कर पाती।’