मुंबई। फिल्म ‘सत्याग्रह’ में एक आइटम गीत में नजर आ चुकीं सर्बिया की मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविच का कहना है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के जरिए बॉलीवुड में पैर जमाने की उम्मीद है।

‘बिग बॉस’ के आठवें सत्र में शामिल 15 प्रतिभागियों में नताशा भी एक हैं। इस विवादित रियलिटी शो के प्रस्तोता सलमान खान हैं। शो में प्रतिभागियों के लिए हिन्दी में बात करना अनिवार्य है।

नताशा ने शो में जाने से पहले बताया ‘‘मैंने शो में भाग लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं अपनी हिंदी में सुधार चाहती हूं। मैं यहां रहना और हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हूं इसलिए मुझे यह भाषा सीखने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह शो मुझे फिल्मों में अच्छी भूमिकाएं दिलाने में मददगार होगा।’’

नताशा ने कहा कि ‘बिग बॉस’ के घर में एकमात्र विदेशी होने की वजह से वह थोड़ी परेशान हैं।