हिंदी फिल्मों में, खासकर 90s की फिल्मों में ये बहुत आम था कि फिल्म के हीरो फिल्म की हीरोइन्स को मुसीबतों से बचाते थे। करिश्मा कपूर की डेब्यू फिल्म ‘प्रेम कैदी’ भी कुछ ऐसी ही थी। जहां मेन लीड हरीश एक्ट्रेस को डूबने से बचाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि पर्दे के पीछे स्थिति बिल्कुल उलट थी। हाल ही में एक बातचीत में, हरीश ने स्वीकार किया कि फिल्म में उन्हें करिश्मा कपूर को बचाते हुए दिखाया गया था, लेकिन असल में करिश्मा ने उन्हें डूबने से बचाया था।
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए हरीश ने कहा, ‘फिल्म में ऐसा दिखता है कि करिश्मा को पूल से मैं बचाकर निकालता हूं, लेकिन असल में उन्होंने मुझे बचाया था। एक्टर ने कहा, ”सीन के लिए, मैंने करिश्मा को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन फिर मैं डूबने लगा। मुझे तैरना नहीं आता था इसलिए मैं डूबने लगा। लोगों को लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन करिश्मा समझ गईं कि मैं डूब रहा हूं और उन्होंने मुझे बचा लिया। मैं सचमुच उसके कपड़े पकड़ रहा था।”
प्रेम कैदी करिश्मा की पहली फिल्म थी। के.मुरली मोहना राव द्वारा निर्देशित, इसमें दलीप ताहिल, परेश रावल, असरानी, शफी इनामदार और भारत भूषण ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। यह 1990 की तेलुगु फिल्म की रीमेक थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा आखिरी बार मर्डर मुबारक में नजर आई थीं। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित, इस रहस्य थ्रिलर फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से तारीफ मिली। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।