टीवी शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी के साेरे रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है। इस शो में मुख्य भूमिका निभाने वालीं रुपाली गांगुली कहती हैं कि इतनी एक्सपेक्टेशन थी कि ये शो सक्सेसफुल होगा। एक्ट्रेस बताती हैं कि मगर उन्हें अहसास नहीं था कि शो सक्सेसफुल हो गया है, क्योंकि ये जानने का उनके पास समय ही नहीं था। यहां तक की पति और बच्चे के लिए भी।
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया- ‘कोविड के वक्त मैंने और मेरी टीम ने सारी गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए काम किया है। हम इस तरह से साथ में जुड़े रहे हैं कि कोविड जैसी चीज को भी भूल गए। मैंने अपनी टीम के साथ अपने परिवार से ज्यादा वक्त गुजारा है। मेरा 7 साल का बेटा और सास है घर पर। ‘
उन्होंने आगे कहा- शो के हिट होने के बाद भी एक्ट्रेस को अपनी सक्सेस एंजॉय करने का वक्त नहीं मिल पाया है। एक्ट्रेस इसपर कहती हैं- ‘मुझे इस बारे में अंजादा नहीं है कि इस शो को कितना एप्रिशिएट किया गया। जबकि मेरे पास पति और बेटे के लिए भी समय नहीं है। जल्द ही वे मुझे पहचान नहीं पाएंगे! लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है अनुपमा की सफलता अपेक्षित थी।’
एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर कहा कि टीवी शो में बेशक उनके पति कठोर किस्म के दिखाए गए हैं। लेकिन असल जीवन में उनके हसबेंड अश्विन वर्मा बहुत ही सपोर्टिव हैं। उन्होंने कहा कि- ‘अगर मैं अश्विन के साथ नहीं होती तो ये सीरियल नहीं कर पाती। उन्होंने ही मुझे बार बार कि जाओ बाहर जाओ और अनुपमा सीरियल करो। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं।’
लेकिन रुपाली को एक चीज का पछतावा है। एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मेरे पिता ने कई फिल्में बनाईं जिसमें महिलाएं स्ट्रॉन्ग दिखाई गईं। कोरा कागज, तपस्या हमकदम जैसी फिल्में जिसमें महिलाएं सशक्त दिखीं। मैं चाहती थी कि वह अनुपमा देखते। मेरे पिता को कभी उनकी वह पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। अगर वह अनुपमा देखते तो बहुत गर्व महसूस करते।’
एक्ट्रेस ने आगे बताया- ‘डायरेक्टर रोमेश सर (कालरा) हर एपिसोड को इफेक्टिव और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मेरा किरदार एक साधारण गृहिणी का है। कपड़े पहनना और व्यवहार करना। इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। काफी वक्त हो गया है कि दर्शकों ने ऐसा शो नहीं देखा था। ”
