हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन 20 अक्टूबर 2025 को हुआ था। उन्होंने 84 की उम्र में आखिरी सांस ली, कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि परिवार ने गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। क्योंकि उनकी आखिरी इच्छा यही थी और अब अन्य अभिनेता अन्नू कपूर ने भी कुछ इस तरह की इच्छा जताई है।

असरानी के निधन पर बात करते हुए एक्टर अन्नू कपूर ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार गुप्त तरीके से ही किया जाए। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बातचीत में अन्नू कपूर ने असरानी के गुप्त तरीके से किए गए अंतिम संस्कार करने की आखिरी इच्छा के बारे में बात की। क्योंकि असरानी का निधन दिवाली के दिन हुआ था, ऐसे में अब अन्नू ने कहा कि अगर उनका निधन भी किसी त्योहार या बड़े नेशनल इवेंट के दौरान होता है वो भी चाहते हैं कि उन्हें शांत तरीके से विदा किया जाए।

अन्नू कपूर ने कहा, ‘उनकी इस इच्छा ने मुझे भी प्रेरित किया। जब मेरा इस दुनिया नामक होटल से चेक आउट करने का समय आए और वो तिथि और वो समय किसी राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हो, 15 अगस्त या 26 जनवरी से जुड़ा हो या किसी त्योहार से जुड़ा हो, दिवाली से जुड़ा हो, होली से जुड़ा हो, ईद से जुड़ा हो तो मेरा भी अंतिम संस्कार गुप्त रूप से किया जाए। मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता हूं और मैं इस दुनिया में बोझ बनकर नहीं जीना चाहता।”

यह भी पढ़ें: ‘ये उनके खून में है’, नसीरुद्दीन शाह के खिलाफ अनुपम खेर बोले- मुखौटे उतर जाते हैं… लोग अपनी…

आपको बता दें कि गोवर्धन असरानी के मैनेजर बाबू भाई थीबा ने उनके निधन के बाद एनबीटी से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी मंजू असरानी को अपनी आखिरी ख्वाहिश बताई थी। उन्होंने कहा था कि उनके जाने के बाद कोई शोर-शराबा या दिखावा नहीं करना है। सब कुछ शांति से समाप्त करना है, किसी को कुछ नहीं बताना है और यही वजह थी कि असरानी का अंतिम संस्कार भी बहुत जल्दी कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…