Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बेहद कम समय में ही लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है। यही कारण है कि तारा संग तस्वीर या फिर ऑटोग्राफ लेने के लिए फैन्स परेशान रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर तारा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें फोटोग्राफर तारा से कहता है कि उसने उन्हें देखा ही नहीं। फोटोग्राफर की यह बात सुनकर तारा अपना रिएक्शन भी देती हैं।

वीडियो में देख सकते हैं कि तारा को देखकर फोटोग्राफर्स तस्वीरें लेने लगती हैं। तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है- ‘तारा जी आपको तो देखा ही नहीं मैंने।’ यह सुनकर तारा हंसने लगती हैं और कहती हैं- थैंक्यू। गाड़ी में बैठते वक्त भी फोटोग्राफर्स एक्ट्रेस का नाम लेकर बुलाते रहते हैं तो तारा कहती हैं- ‘थैंक्यू थैंक्यू थैंक्यू।’ इतना कहकर तारा अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाती हैं। तारा के वीडियो को जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट विरल भियानी ने शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/B0dX5fUHiJs/

करियर की बात करें तो तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। फिल्म में तारा के अलावा टाइगर और अनन्या पांडे भी लीड भूमिका में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की थी। हालांकि अभी तक तारा सुतारिया ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। बता दें कि तारा फिल्मों में काम करने से पहले टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। तारा को डिजनी चैनल के शो Big Bada Boom, The Suite Life of Karan और Kabir and Oye Jassie जैसे शोज में देखा जा चुका है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)