मृणाल ठाकुर अपने विचारों को हमेशा बिंदास तरीके से पेश करती हैं और इसके कारण कई बार सुर्खियों में भी आ जाती हैं। कुछ दिन पहले ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बिपाशा को मर्दाना बता रही थीं, इसके बाद अब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जिसे अनुष्का शर्मा से जोड़कर देखा जा रहा है।
हाल ही में मृणाल ठाकुर ने मिस मालिनी के साथ खास बातचीत की और बताया कि उन्होंने कई ऐसी फिल्में ठुकराईं, जो बाद में बड़ी हिट हुईं। उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। विवाद हो जाएंगे। ये सुपरहिट रही और इससे एक्ट्रेस आगे बढ़ने में मदद मिली। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने उस समय वो फिल्म की होती, तो मैं खुद को खो देती।”
मृणाल ने आगे कहा, “वो इस समय काम नहीं कर रही है, लेकिन मैं कर रही हूं, ये अपने आप में एक जीत है क्योंकि मैं कुछ समय की तसल्ली, कुछ समय की पहचान, कुछ समय की प्रसिद्धि नहीं चाहती क्योंकि जो कुछ भी तुरंत आता है वो तुरंत चला जाता है।”
यह भी पढ़ें: फिर बेटे की मां बनीं गौहर खान, फैंस के साथ खास अंदाज में शेयर की खुशखबरी
यूजर्स लगा रहे कयास
सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि मृणाल अनुष्का शर्मा के बारे में बात कर रही थीं, जो 2018 से ब्रेक पर हैं। बता दें कि मृणाल, सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए पहली पसंद थीं, जो आखिरकार अनुष्का को मिली। रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, “हो सकता है कि ‘सुल्तान’ एक बार भाई ने ‘बिग बॉस’ पर बताया था।” दूसरे यूजर ने लिखा, “सुल्तान। लेकिन सच कहूं तो मुझे खुशी है कि अनुष्का अपने परिवार की देखभाल के लिए ब्रेक ले रही हैं, हो सकता है उन्हें इसमें संतुष्टि मिले।”
पहले बिपाशा के लिए कही थी ये बात
कुछ दिनों पहले मृणाल का जो पुराना वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वो कह रही हैं कि वो बिपाशा से बेहतर हैं। मृणाल के साथ कोई बैठा है जो शायद बिपाशा की तारीफ कर रहा है। जिसके बाद मृणाल कहती हैं, “मैं बिपाशा से बेहतर हूं।” फिर वो शख्स से पूछती हैं ‘क्या तुम एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते जो मर्दाना हो और उसकी मसल्स हो?” इसके बाद वो कहती हैं, “बिपाशा से शादी कर लो।” इसके बाद वो फिर कहती हैं, “सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक है।”
यह भी पढ़ें: 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों के बीच शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बास्टियन होगा बंद, आखिरी दिन को करेंगी सेलिब्रेट
बिपाशा ने दिया था जवाब
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिपाशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए मृणाल पर कटाक्ष किया था। बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “स्ट्रॉन्ग महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं… सुंदर महिलाओं, अपनी मांसपेशियां मजबूत बनाइए… हमें मजबूत होना चाहिए… मांसपेशियां आपको हमेशा के लिए अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करती हैं! इस पुरानी सोच को तोड़ दीजिए कि महिला को मजबूत नहीं दिखना चाहिए या शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होना चाहिए।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…