बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में साजिद खान की मौजूदगी तमाम लोगों को खटक रही है। मीटू (#MeToo)के आरोपी साजिद खान को लेकर इस वक्त कई एक्ट्रेसेस का गुस्सा फूट रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने भी सोशल मीडिया पर साजिद खान के एविक्शन की मांग की है। इसपर कमाल आर.खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”मैं साजिद खान का दोस्त नहीं हूं न मुझे उनसे कोई हमदर्दी भी नहीं है, न ही मैं उनसे कुछ अच्छे की उम्मीद कर रहा हूं। लेकिन अली फजल कौन होते हैं ये तय करने वाले कि साजिद खान गलत हैं या नहीं और उन्हें बिगबॉस के घर से एविक्ट किया जाना चाहिए। बॉलीवुड में कोई भी दूध का धुला नहीं है। तो अली को ऐसे फैसला सुनाने वाले कोई नहीं होते।”

केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा भाई वो दोस्त है या नहीं, लेकिन उस इंसान को सपोर्ट मत करो। अमित राजपूत ने लिखा,”तुम कौन होते हो ये तय करने वाले कि अली फजल को बोलना चाहिए या नहीं।” प्रत्यूषा ने लिखा,”अगल अली नहीं बोल सकता तो तुम भी फिल्म को रिव्यू नहीं कर सकते। क्या तुमने कोई कोर्स किया है। अगर हां तो अपना सर्टिफिकेट दिखाओ।”

आपको बता दें कि साजिद खान इस वक्त बिग बॉस का हिस्सा हैं और घर के अंदर उनके रिश्ते सभी कंटेस्टेंट के साथ काफी अच्छे हैं। अब्दू रोजिक के साथ उनकी दोस्ती को बाहर काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन 2 साल पहले उनपर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक बार फिर शर्लिन साजिद खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रही हैं। इनके अलावा सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी डायरेक्टर के बिगबॉस में हिस्सा लेने को गलत बताया था।

भोजपुरी एक्ट्रेस भी भड़कीं
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में साजिद खान पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि साजिद ने उनको ऑडिशन के लिए घर पर बुलाया था और भद्दी बातें की थी। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि साजिद ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की थी।