इन दिनों बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स का बोलबाला नज़र आ रहा है।
पहले फवाद खान जिन्होंने फिल्म ‘खूबसूरत’ से बॉलीवुड में दस्तक दी फिर ‘राजा नटवरलाल’ से हुमैमा मलिक और अब ख़बर आ रही है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हिंदी सिनेमा में अपना हाथ आज़माने को तैयार हैं।
माहिरा खान को भारत में पहचान और साथ ही लोकप्रियता उनका टीवी सीरियल ‘हमसफर’ ने दिलाया। माहिरा का जादू भारत के लोगों के साथ-साथ हिंदी फिल्ममेकर्स पर भी चल गया।
सूत्रों की मानें तो निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने माहिरा को ‘रईस’ के लिए फाइनल कर लिया है।
राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख एक डॉन की भूमिका में हैं और नवाजुद्दीन सिद्धीकी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि माहिरा खान के साथ शाहरूख खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर कितने लोगों को पसंद आती है।