फिल्मकार महेश भट्ट ने इमरान हाशमी और विद्या बालन के अभिनय से सजी प्रेम कहानी ‘हमारी अधूरी कहानी’ का फर्स्टलुक जारी किया है। इस फिल्म का निर्माण भट्ट कैंप की विशेष फिल्म्स ने किया है और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म की इस फोटो में इमरान और विद्या एक दूसरे को भरी हुई आंखों से देख रहे हैं।
भट्ट ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी अधूरी कहानी का फर्स्टलुक… अवैध प्रेम जो इतना सच्चा है कि दिव्यता की बुलंदियों को छूता है। 12 जून को रिलीज हो रही है।’’ फिल्म के निर्देशक सूरी ने भी इसी फोटो को साझा किया है।
इस फिल्म से तीन साल बाद इमरान की भट्ट कैंप में वापसी हो रही है। भट्ट कैंप के साथ उनकी आखिरी फिल्म ‘राज थ्रीडी’ 2012 में आई थी। यह इमरान और विद्या की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘घनचक्कर’ में साथ काम कर चुके हैं।