पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। उनकी मौत बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी के जैसे ही हुई थी। जैसे परवीन बॉबी का शव कई दिनों तक बेड पर सड़ता रहा। वैसे ही पाक एक्ट्रेस हुमैरा की लाश भी दो हफ्ते तक कमरे में सड़ती रही। बदबू आने के बाद उनकी मौत का खुलासा हो सका। उनका शव कराची के डिफेंस फेज 6 स्थित अपार्टमेंट में मिला, जो कि बुरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस ने अनुमान लगाया कि मौत दो-तीन हफ्ते पहले ही हो गई थी। ऐसे में अब जब परिवारवालों को एक्ट्रेस की मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने शव लेने से ही साफ इनकार कर दिया।
हुमैरा असगर मौत से ज्यादा चर्चा इस बात की होने लगी है कि उनके घरवालों ने शव को लेने से ही इनकार कर दिया। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एक्ट्रेस के पिता और भाई ने उनका शव लेने ही नहीं आए। पुलिस को दिए बयान में पिता की ओर से कहा गया कि उनकी उनसे कोई लेना-देना ही नहीं है। पिता ने बताया कि हुमैरा से परिवारों ने बहुत पहले ही रिश्ता तोड़ लिया था। उन्होंने कहा कि जो करना है कर लें, वो उनकी डेड बॉडी ही नहीं लेंगे।
पुलिस को मर्डर की आशंका नहीं
हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से हुमैरा के परिवार को काफी समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन, वो अपने फैसले पर अड़े रहे। इसके बाद प्रशासन कानूनी प्रक्रिया के बाद आगे बढ़ रहा है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा के हवाले से बताया जा रहा है कि शव की हालत को देखने के बाद लगता है कि मौत कई हफ्ते पहले हो चुकी है। पुलिस को बॉडी पर ना तो जबरदस्ती और ना ही चोट के निशान मिले हैं। इसकी वजह से उनकी हत्या की आशंका नहीं जताई गई है। ऐसे में मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आर्थिक तंगी और अकेलेपन से जूझ रही थीं हुमैरा
हिंदुस्तान के अनुसार, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुमैरा पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी और अकेलेपन का शिकार थीं। वो एक साल से फ्लैट का किराया तक नहीं दे पा रही थीं। इसकी वजह से मकान मालिक ने भी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। वो फिल्म इंडस्ट्री से लगभग अलग-थलग रह गई थीं और उनका परिवार से भी कोई संपर्क नहीं था।