Huma Qureshi On Muslim In Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तरला’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से रिलीज किया जाएगा। एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री में अपनी एक बड़ी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से डेब्यू किया था और खूब लाइमलाइट बटोरी थी। इसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया। अब वो रेसिपी लेखक ‘तरला दलाल’ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘तरला’ लेकर आ रही हैं। ऐसे में इस प्रमोशनल इवेंट में एक्ट्रेस से काफी सवाल-जवाब हुए। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में मुसलमानों के साथ भेदभाव के सवाल पर भी रिएक्शन दिया और करारा जवाब दिया।

दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में आजतक से साथ फिल्म को लेकर बातचीत और इस दौरान कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने इस बीच मुस्लिमों के साथ भेदभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि ‘आजकल जब वो इन बातों को सुनती हैं तो उन्हें लगता है कि ये बातें क्यों हो रही है?’ इस दौरान उन्हें ये भी बताया गया कि पीएम मोदी से अमेरिकी मीडिया ने भारत के मुसलमानों के अधिकारों के बारे में सवाल किया था। इस पर उनसे कहा गया कि वो क्या कहना चाहेंगी?

50 सालों से पिता चला रहे रेस्त्रां

इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्हें इंडिया में रहते हुए कभी लगा ही नहीं कि वो मुस्लिम हैं और अलग हैं। उनके पिता पिछले 50 सालों से ‘सलीम’ नाम का रेस्त्रां चला रहे हैं।’ पर्सनल अनुभव शेयर करते हुए हुमा कहती हैं कि उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा। लेकिन वो कहती हैं कि ‘लोगों को ऐसा महसूस हो सकता है।’

सरकार को देना चाहिए जवाब- हुमा

इसके साथ ही हुमा कुरैशी इस मुद्दे को लेकर अंत में कहती हैं कि ‘उन्हें लगता है कि ऐसे सवाल हमेशा पूछे जाने चाहिए और हर सरकार को इसका जवाब भी देना चाहिए।’ इसके बाद तो इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन देखने के लिए मिले। लोग इस पर खूब रिएक्शन देने लगे हैं। एक यूजर ने तो लिखा कि ‘आखिर में खेल गईं कुरैशी।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने उनके जवाब के साथ सहमति जताई।