Bollywood की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक नाम हुमा कुरैशी का भी है। हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 दिल्ली में हुआ। हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में रेस्टोरेंट ओनर हैं, उनके दिल्ली में लगभग दस रेस्त्रां की चैन हैं। उनकी मां अमीना कुरैशी कश्मीरी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शर्तों पर काम करके पहचान गढ़ी है। हर किसी सेलिब्रिटी की तरह हुमा के करियर में भी कई उतार- चढ़ाव आए। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हुमा के करियर की शुरुआती हुई। पहली फिल्म में कोई भी किसी भी न्यूकमर के लिए इस तरह की सीन्स शूट कर पाना मुश्किल होता है लेकिन खुद को एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए हुमा ने ऐसा किया। हालांकि इस फिल्म में हुमा को अपने फुल साइज फिगर काफी क्रिटीसाइज किया गया। लिहाजा इन सब के बावजूद बॉलीवुड में उन्होंने लंबा सफर तय किया है।

बॉलीवुड में हुमा को जीरो फिगर ट्रेंड के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने स्टाइल स्टेंटमेंट के लिए काफी चर्चित  हैं। वे अपने कर्वी फिगर को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। कौन क्या कहता वे इस बात से इत्तेफाक नहीं रखतीं। उन्हें जैसा खुद को ठीक लगता है वे वैसा ही करती हैं।

हुआ का FHM मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराना भी उन्हें लाइम लाइट में लाया। इस फोटोशूट के जरिए हुमा उन एक्ट्रेसेस के लिए एक इंस्पिरेशन बन गईं, जो खुद को जीरो फिगर में ढालना पसंद करती हैं। हुमा के मुताबिक ज्यादातर पुरुष कर्वी फिगर वाली महिलाओं को पसंद करते हैं।

क्योंकि हुआ कर्वी फिगर होने के बाद भी खुद को एक ग्लैमरस अंदाज में ढालती हैं। उनका मानना है कि जैसे आप हो वैसे ही ठीक हो। एक इंटरव्यू के दौरान हुमा ने कहा था कि उन्हें ऐसा कोई शख्स नहीं मिला, जिसने कहा हो कि उनका फिगर अट्रैक्टिव नहीं है।

हुमा दिल्ली की एक रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके पेरेंट्स कभी भी उन्हें एक एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे। लेकिन उनके भाई सकीब सलीम ने इस मामले में मेरी काफी हेल्प की। बाद में घरवाले भी धीरे-धीरे मान गए।

हिंदी सिनेमा की शुरुआत में हुमा काफी ट्रेडिशनल लुक में नजर आती थीं, लेकिन अब वे वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं। हुमा ने बॉलीवुड को गैग्स ऑफ वासेपुर, एक थी डायन, डेढ इश्किया और बदलापुर जैसी फिल्मों में काम किया है। लास्ट इयर उन्होंने बदलापुर में काम किया था, जिसमें उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था।



Who said workouts have to be boringggggg ??!!!! hula hooping awayyyyy @yasminkarachiwala

A video posted by Huma Qureshi (@iamhumaq) on