कंगना के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर आखिरकार ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ ली है। उन्होंने कहा कि सच सामने आएगा। अपनी फिल्म ‘मोहनजोदारो’ के प्रमोशन को लेकर हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने इस मुद्दे पर सभी से धीरज रखने की बात कही। इस कंट्रोवर्सी से उनके स्टारडम पर असर पड़ा है या नहीं इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं इसका जवाब देने के लिए यहां नहीं हूं क्योंकि इस मंच पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। थोड़ा धैर्य रखिए।

hrithik-kangana-647_012816052825

बता दें कि इस कंट्रोवर्सी में विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने कंगना को सपोर्ट किया था। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत ज्यादा लोगों का सपोर्ट नहीं मिलने पर निराशा हुई है या नहीं इस सवाल के जवाब में ऋतिक ने कहा , जब सच आपके साथ हो तो सपोर्ट की जरूरत नहीं।

Also Read:

अब तकरार को खत्म करना चाहते हैं रितिक और कंगना?