बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपनी नई फिल्म ‘काबिल’ का टीजर रिलीज कर दिया है। कंगना रनौत के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे ऋतिक ने बुधवार देर रात इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म का टीजर जारी किया है। फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।

Read Also: ‘काबिल’ में ऋतिक रोशन के साथ दिख सकती हैं सनी लियोनी

टीजर में ऋतिक इन्टेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म संजय गुप्ता की पिछली फिल्मों, शूटआउट एंट वडाला और जज्बा जैसी ही शानदार होगी।

काबिल को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया है। कमाल की बात यह है कि फिल्म की शूटिंग सिर्फ 3 सप्ताह में पूरी की जाएगी। जनवरी, 2017 में रिलीज होने वाली काबिल में यामी गौतम फीमेल लीड रोल में हैं। शाहरुख खान की रईस भी अगले साल जनवरी में रिलीज होगी, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर दोनों की टक्कर देखने को मिल सकती है।