Hrithik Roshan’s sister Sunaina Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने अपने एक ट्वीट के जरिए कंगना रनौत और ऋतिक के बीच के विवाद को हवा दे दी है। दरअसल सुनैना ने ट्वीट कर कंगना का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-‘ मैं कंगना का पूरा समर्थन करती हूं,’। सुनैना को कंगना का सपोर्ट करता देख ऋतिक के फैंस काफी नाराज हो गए जिसके बाद से उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘आप जल्द स्वस्थ हों मैम।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘दुश्मनों को भी ऐसी बहन न मिले।’ इसके साथ ही एक यूजर ऋतिक के प्रति प्यार जताते हुए लिखा- ‘दीदी हम ऋतिक को बहुत प्यार करते हैं। ऋतिक भी आपको प्यार करते हैं। आपको यह सोचना चाहिए। यह एक फेज है। गुजर जाएगा।’
I support Kangana all through
— Sunaina Roshan (@sunainaRoshan22) June 18, 2019
एक और यूजर ने लिखा- ‘हम आपके भाई का समर्थन करते हैं। वह दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं।’
We support of course your brother @iHrithik he is the best person in the world
— salma mohamed (@salmamohameds17) June 18, 2019
दुश्मनों को भी ऐसी बहन न मिले l
— PushpaChaturvedi (@PushpaChatur5) June 18, 2019
बता दें पिछले दिनों कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) ने उन्हें और कंगना रनौत को माफी मांगने के लिए बुलाया था। इसी बीच खुद सुनैना का यह ट्वीट इस बात की ओर संकेत करता है कि वह कंगना के साथ हैं। वहीं पिछले दिनों उनके और रोशन परिवार के बीच रहे विवादों पर भी वह बोलीं थीं कि वह किसी साइकोलोजीकल या बाइपोलर डिसऑर्डर से नहीं गुजर रही हैं। सारी खबरें गलत चल रही हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया था कि उनके परिवार में कई सारे विवाद चल रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था कि यहां एक नर्क की तरह जीवन हो गया है और बुरा लग रहा है कि उनका परिवार भी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है।