नई दिल्ली। बॉलीवुड ‘हंक’ ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी हमेशा से युवाओं की पहली पसंदीदा जोड़ी रही है।

दोनों को एक साथ देखने की चाह ने फिल्म ‘बैंग बैंग’ को धमाकेदार ओपनिंग देने में मदद की है। फिल्म में दर्शकों को ऋतिक का जबरदस्त एक्शन और साथ ही कैटरीना के साथ रोमांस काफी भा रहा है।

इस फिल्म की कीमत लगभग सवा सौ करोड़ रुपए है। फिल्म की अच्छी ओपनिंग देख कर तो यही लग रहा है कि यह बिजनेस काफी जबरदस्त करने वाली है।

दरअसल गांधी जयंती के अवसर पर फिल्म को रिलीज़ करना इनके लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।

 

यह कहना गलत नहीं होगा कि ओपनिंग’ के मामले में ‘बैंग बैंग’ शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हैदर’ पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है।