मोहनजो दारो की प्रमोशन के लिए कपिल के मोहल्ले में पहुंचे ऋतिक रोशन। जल्द ही आपको ऋतिक द कपिल शर्मा शो पर मस्ती और मजाक करते दिखने वाले हैं। बता दें कि ऋतिक ने कलर्स चैनल के ऑफर ठुकरा कर कपिल के शो पर जाने का फैसला किया। ऋतिक को झलक दिखला जा सीजन 9 में फिल्म प्रमोशन के लिए आने को कहा गया था। लेकिन ऋतिक ने वो ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि इससे पहले ऋतिक को इसी चैनल के दूसरे शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ के लिए बुलाया गया था। ऋतिक इस शो पर भी नहीं गए थे। ये दोनों ऑफर कैंसल करने के बाद ऋतिक ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो को चुना।

एसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने अपनी फिल्म के लिए कृष्णा के शो को छोड़ कपिल के शो को सिलेक्ट किया हो। इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म रुस्तम की प्रमोशन के लिए कृष्णा का शो छोड़कर कपिल के शो को चुना था। सभी जानते हैं कि दोनों शो के बीच एक टसल चल रही है। इस तरह की खबरों के बाद ये बातें और साफ होती रहती हैं। कपिल के शो को मिलने वाली तरजीह की एक वजह उनकी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। जिसकी फायदा शो पर आने वाले मेहमानों को भी होता है।

ऋतिक अपनी कोस्टार पूजा हेगड़े के साथ कपिल के सेट पर पहुंचे। फिल्म की थीम के हिसाब से शो का सेट भी हिस्टॉरिकल थीम पर सजाया गया था। सुनिल ग्रोवर समेत शो के दूसरे कलाकार फिल्म की थीम ड्रेस में ही थे। बता दें कि हाल ही ऋतिक और पूजा फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद गए थे।