बॉलीवुड की उभरती प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स बंद हो चुकी है। इस कंपनी के मालिकों में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेरा, विकास बहल जैसे नाम शामिल थे। माना जा रहा है कि कंपनी के पार्टनर्स में पिछले काफी समय से आंतरिक समस्याएं चल रही थी और इसका कारण था डायरेक्टर विकास बहल पर 3 साल पहले लगाया गया सेक्शुएल हैरेसमेंट का आरोप। विकास बहल ने 2017 में मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में इन आरोपों से साफ इंकार किया था और कहा था कि ‘कुछ नहीं हुआ।’ लेकिन हफपोस्ट इंडिया के साथ हुए एक हालिया इंटरव्यू में निर्देशक अनुराग कश्यप ने ये माना है कि उन्हें इस आरोप के बारे में मालूम था लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए थे।

अब इस मामले में ऋतिक रोशन ने बयान दिया है। गौरतलब है कि ऋतिक फिल्म सुपर 30 में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ही हैं। विकास इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का निर्देशन भी कर चुके हैं। कंगना ने भी हाल ही में विकास के रवैये की मीडिया में आलोचना की थी। विकास पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोपों को लेकर ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे लिए ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम करना असंभव है जो गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी हो। मैंने सुपर 30 के निर्माताओं से बात की है और उनसे निवेदन किया है कि तथ्यों के आधार पर संज्ञान लेकर जो भी कड़ा कदम हो वो उठाएं. सभी दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए और जो पीड़ित हैं उनको सशक्त किए जाने की जरूरत है।

रिपोर्ट के मुताबिक, विकास को एमेजॉन प्राइम के एक शो से भी बाहर कर दिया गया है। वही अनुराग कश्यप ने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि कि ‘जो भी हुआ. वो गलत था। हमने उस मामले को ठीक ढंग से नहीं संभाला, हम फेल हुए। इसके लिए मैं किसी और को नहीं बल्कि अपने आपको ज़िम्मेदार मानता हूं। लेकिन अब हम बेहतर करना चाहते हैं। हम उस लड़की पर पूरा विश्नास करते हैं। उसे हमारा पूरा समर्थन है। जो भी बहल ने किया, वो भयावह था। हम अभी से ही अपनी गलती सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और हमसे जो बन सकेगा, हम वो सभी कदम उठाने की कोशिश करेंगे।’

https://www.jansatta.com/entertainment/