बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बड़ी फैन फॉलोइंग है। हर कोई अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने का इंतजार करता है और जब वो उसे सामने देखता है तो उसके अंदर एक इच्छा सेल्फी की आती है। वो उस पल फोटो में कैद कर लेना चाहता। कई बार फैन इस काम को करने में सफल हो जाते हैं तो कई बार उन्हें असफलता मिलती है। ऐसा ही एक वीडियो ऋतिक का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ एक फैन फोटो क्लिक करने की कोशिश करता है मगर पास में मौजूद सिक्योरिटीगार्ड उसे धक्का दे देता है और ये सारा मंजर कैमरे में कैद हो जाता है। जबकि इस पर ऋतिक चुप्पी साधे रहते हैं, जो कि नेटिजन्स को रास नहीं आता है और वो उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना देते हैं।

चलिए आपको मामला शुरू से बताते हैं कि आखिर हुआ क्या? दरअसल, हुआ कुछ यूं कि ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussane khan) के साथ डिनर के लिए गए थे। डिनर इन्जॉय करने के बाद वो अपनी गाड़ी के ओर गए और वहां खड़े होकर सबका इंतजार करने लगे। तभी उनके पास एक फूड डिलीवरी बॉय आता है और अपने चहेते स्टार के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। वहीं, ऋतिक भी उसके साथ पोज दे रहे होते हैं तभी पीछे से एक गार्ड आता है और लड़के को धक्का दे देता है। अब इसमें आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक्टर की क्या गलती है? लोगों ये तब खल गया जब गार्ड द्वारा फैन को धक्का दिया गया तो वो इस पर चुप्पी साधे रहे। उन्होंने गार्ड को कुछ नहीं कहा।

ऋतिक के व्यवहार से नाराज हुए फैंस

अब ऋतिक की चुप्पी नेटिजन्स को रास नहीं आई। उनका व्यवहार लोगों को जमा नहीं, जिसके बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे और खूब खरी खोटी सुनाने के साथ-साथ उन्हें और उनकी फिल्म तक को बॉयकॉट कर रहे हैं। इस पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘हम लोगों की वजह से ये सब हैं और उस बेचारे को कैसे धक्का दे दिया ये लोग समझते क्या हैं अपने आपको’। दूसरे ने लिखा, ‘एक फैन फोटो ले रहा था और गार्ड ने धक्का दे दिया और रोशन ने कुछ नहीं बोला। बड़ी ही दुख की बात है। इसकी फिल्म देखना ही शर्म की बात है’। इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘इनकी फिल्म को तो देखनी ही नहीं चाहिए। एटिट्यूड देख रहे हो उस बेचारे को धक्का दे दिया पता नहीं समझता क्या हैं अपने आपको’। इसी तरह से लोग इस वीडियो पर ऋतिक को लोग जमकर लताड़ रहे हैं।

बहरहाल, अगर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपनी अपकमिंग फिल्मों में ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।