बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपने बेटों (ऋहान-ऋदान) के साथ स्विट्जरलैंड में मस्ती कर रहे हैं। इसके चलते स्विट्जरलैंड में ऋतिक बच्चों के साथ रोड ट्रिप पर निकले हैं। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋदान और ऋहान के साथ ये वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋतिक कार ड्राइव कर रहे हैं। वहीं दोनों बच्चे लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठा रहे हैं। अपने यूरोप ट्रिप पर ऋतिक बच्चों के साथ फुल टु एंज्वॉय करते दिख रहे हैं। ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जो वीडियो डाली है उसे उन्होंने कैप्शन भी दिया है।

ऋतिक लिखते हैं- ‘नेविगेशन, ड्राइव, पेसेंजर, कौन क्या है? रोड ट्रिप पर, हर चीज को गौर से देखो।’ वहीं ऋतिक और उनके बच्चे ऋहान-ऋदान रोम, इटली में ठहरे। इटली के होटल Palazzo Navona में ऋतिक अपने बेटे की वीडियो बनाते दिखे। एक वीडियो में ऋतिक के बेटे ड्रोन कैमरा से खलते नजर आए। वीडियो को लेकर ऋतिक ने अपने कैप्शन में लिखा-  ‘Palazzo Navona की पुरानी लाइब्रेरी #रोम #ट्रौवलिंगलाइफ #कीपएक्सप्लोरिंग’।

बता दें, जल्द ही ऋतिक रोशन अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। ऋतिक रोशन जल्द ही एक बायोपिक में नजर आएंगे। फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक आम व्यक्ति की भूमिका अदा करेंगे जो कि अपनी अलग और हट कर सोच से कई चिरागों को रौशन करता है।