Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन की तबियत बिगड़ने की खबरें चल रही थीं। बताया जा रहा था कि डॉक्टर्स ने उन्हें अगले 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा है। इस खबर के बारे में जब ऋतिक की बहन सुनैना को खबर हुई तो उन्होंने इस बारे में हैरानी जताई। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी शेयर किया। अपने ट्वीट में सुनैना ने लिखा- ‘मैं हैरान हूं मेरे बारे में ये सब लिखा जा रहा है कि मैं क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में हूं। अरे, मैं अपने दोस्तों के साथ हूं और पार्टी कर रही हूं। प्लीज फैक्ट्स चैक करें।’

बता दें, खबरें चल रही थीं कि बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहीं सुनैना काफी दिनों से बीमार चल रही हैं। ऐसे में उनकी सेहत में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है। डॉक्टर्स ने उनकी हालत को क्रिटिकल बताया है। सुनैना की हालत खराब होने की वजह से पूरा रौशन परिवार काफी तनाव में है। लेकिन इस बारे में अब सुनैना ने खुद सामने आकर बताया कि वह अच्छी खासी हैं और अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं।

बताते चलें, साल 2018 में सुनैना ने अपनी बीमारी की बात को खुलकर बताया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काउंसलर की जरूरत पड़ती है जो कि उन्हें उनकी तकलीफ से दूर करने में मदद करते हैं। सुनैना ने इस दौरान कहा था कि जिन लोगों को भी ऐसी परेशानी है वह बिना झिझक के डॉक्टर्स का सहारा लेकर इस समस्या से उबर सकते हैं। सुनैना ने अपनी बीमारी के बारे में बताया था कि उन्हें टुबर्क्यलोसिस मेनिन्जाइटिस है।

ऋतिक की बहन सुनैना ब्लॉग्स भी लिखती हैं। अकसर सुनैना अपने परिवार और फैमिली मेंबर्स से जुड़ी कुछ यादें और किस्से वहां शेयर करती रहती हैं। अपने ब्लॉग में एक बार सुनैना ने बताया था कि ऋतिक और सुनैना बचपन में एक दूसरे से काफी अलग थे। ऋतिक की बहन उन्हें प्यार सेर डुग्गू (ऋतिक रोशन) बुलाती हैं। उन्होंने बताया था कि ऋतिक काफी शर्मीले किस्म के हुआ करते थे। वह आपस में काफी लड़ते थे, लेकिन ऋतिक सुनैना की दोस्तों के सामने बहुत शर्माते थे।

बता दें, हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर सामने आया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है ऐसे में ऋतिक की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। सुपर 30 सिनेमाघरों में 12 जुलाई को आएगी। ऋतिक के चाहने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)