Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से एक होने के साथ-साथ जबरदस्त डांसर भी हैं। ऋतिक रोशन अपनी अदाकारी के लिए तो जाने जाते ही हैं, वहीं वह अपनी अनोखी डांसिंग स्किल्स के लिए भी खूब माने जाते हैं। ऋतिक को देखकर देशभर के बच्चे और यंग्सटर्स इंस्पायर होते हैं। तो वहीं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ भी ऋतिक रोशन के बहुत पड़े प्रशंसक हैं और काफी लंबे वक्त से उन्हें फॉलो करते आ रहे हैं।

वर्ल्ड डांस डे के खास मौक पर ऋतिक ने बताया कि माइकल जैक्सन उनके फैवरेट हैं। बचपन से वह उन्हें फॉलो करते आ रहे हैं। इसके अलावा वह गोविंदा और शम्मी कपूर के भी बहुत बड़े फैन हैं। साथ ही ऋतिक ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था। साथ ही कहा था कि वह अब कभी डांस नहीं कर पाएंगे।

एच टी को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया -‘खुद को तंदरुस्त रखने का डांस बहुत पावरफुल माध्यम है। मेरी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं दोबारा कभी भी डांस नहीं कर पाऊंगा। मैंने फिर भी डांस नहीं छोड़ा। मैं हंसते हुए लाइफ के कई मोड़ से जूझते हुए आगे बढ़ा। खुद को फिट रखने के लिए डांस बहुत जरूरी है। यह आपकी कैलरीज बर्न करता है, मसल्स को स्ट्रेंथ देता है, फ्लैक्सेबल बनाता है और हमेशा आपको खुश रखता है। मैंने अपनी मॉम और बच्चों को भी कहा है कि डांस किया करें।’

बता दें, ऋतिक रोशन अपने बच्चे ऋेहान और ऋदान के साथ अकसर विदेश में हॉलिडे एंजॉय करते देखे जाते हैं। ऐसे में तीनों मिलकर एडवेंचर करते दिखाई देते हैं। ऋतिक अपने इंस्टा. अकाउंट से अपने हॉलिडे से खूब सारी तस्वीरें और वीडियोज बच्चों संग शेयर करते रहते हैं। अब जल्द ही ऋतिक फिल्म सुपर 30 में नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन अब कर अपनी कई फिल्मों के गानों में अपने डांस का जलवा दिखा चुके हैं- आप मुझे अच्छे लगने लगे, कहो ना प्यार है, धूम 2 और काबिल जैसी बड़ी फिल्मों ऋतिक को थिरकते हुए देखा गया। तो वहीं ऋतिक रोशन टीवी डांस रिएलिटा शो के भी जज बन चुके हैं। शो डांस प्लस के पहले सीजन में ऋतिक जज बने नजर आए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)