अभिनेता रितिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘मोहन जोदड़ो’’ 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘‘बैंग बैंग’’ के सितारे ने आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म की शूटिंग खत्म होने की सूचना और इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा ट्विटर पर की। रितिक ने ट्वीट किया, ‘‘चरित्र की मजबूती की कसौटी परखने वाली एक ऐसी यात्रा जिस पर आपको निश्चित ही गर्व होगा। पूजा हेगड़े के साथ मोहन जोदड़ो की शूटिंग खत्म हुई।’’
Journeys that test strength of character are ones ubshould be most PROUD OF! Its a WRAP! #MohenjoDaro @hegdepooja pic.twitter.com/dnrZSiekdI
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 8, 2016
अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमे वह रिलीज की तारीख लिखा हुआ क्लैप बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे और उनके पीछे ‘‘लगान’’ के फिल्मकार मौजूद हैं। फिल्म से पूजा हेगड़े बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर रही हैं और जाने माने अभिनेता कबीर बेदी ने भी इसमें अभिनय किया है। यह फिल्म पाकिस्तान के सिंध में 2600 ईस्वी पूर्व मौजूद सिंधु घाटी सभ्यता के युग में प्राचीन शहर मोहन-जोदड़ो की पृष्ठभूमि पर आधारित साहस और प्रेम की एक महागाथा है। 2008 में प्रदर्शित ‘‘जोधा अकबर’’ के बाद रितिक दूसरी बार गोवारिकर के साथ काम कर रहे हैं।
MOHENJO DARO! See u all on 12th AUGUST. Get ready to be transported into a world that time forgot… Love you all
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 8, 2016