Hrithik Roshan: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के नाना और जाने माने डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। जे ओम प्रकाश को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बॉलीवुड सितारे उमड़ पड़े। ऐसे में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी इस दुख की घड़ी में ऋतिक के पास पहुंचीं। सुजैन इस दौरान अपने दोनों बच्चे ऋदान और ऋेहान को लेकर साथ आई थीं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुजैन और ऋतिक एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं और कुछ बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो में ऋतिक सुजैन के साथ उनका एक बेटा भी साथ दिखाई देता है। वीडियो में सुजैन ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स तक पहुंची इस वीडियो को देख कर एक यूजर कहते नजर आ रहा है कि सुजैन को यहां सलवार कमीज पहन कर आना चाहिए था। तो कोई सुजैन को उनके फोन पीछे की पॉकेट में रखने के लिए टोकता दिखाई दिया। देखें वीडियो:-
बता दें, ऋतिक ने नाना ने पुराने वक्त की बेहद पॉपुलर फिल्में बनाईं। आए दिन बहार के, आप की कसम, आखिर क्यूं, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आदमी खिलौना है का निर्माण जे ओम प्रकाश ने ही किया।
ऋतिक अपने नाना के बेहद करीबी थे। खबरें थीं कि 2016 में उन्होंने नाना को एक लग्जरी कार गिफ्ट में दी थी। फिल्म सुपर 30 की के प्रमोशन के वक्त भी ऋतिक ने बताया था कि उनके नाना उनके सुपर टीचर हैं।