आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा बेहद खास दिन है। 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। वैलेंटाइन वीक में हम आपको बॉलीवुड की बेहद चर्चित लव स्टोरीज के बारे में बता रहे हैं। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की सबसे कंट्रोवर्सियल लव स्टोरी – कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के लव स्टोरी की। कंगना रनौत ने इस रिश्ते के ख़त्म हो जाने के बाद शादीशुदा ऋतिक को लेकर ये तक कह दिया था कि पत्नी से तलाक से बाद ऋतिक उनसे शादी करने वाले थे।

इस तरह शुरू हुआ दोनों का प्यार- कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने पहली बार फिल्म, ‘काइट्स’ में साथ काम किया। इस फिल्म के बाद जब कृष 3 के बनने की बात हुई तो ऋतिक कंगना को उस फिल्म में लेने के लिए 6 महीने तक उनके पीछे लगे रहे। कंगना ने आपकी अदालत में बताया था कि ऋतिक कृष 3 साइन करवाने के लिए 6 महीने तक मेरे पीछे पड़े रहे। कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूट के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया से छुपाए रखा था।

शादी करने वाले थे ऋतिक और कंगना- जहां एक तरफ़ कंगना और ऋतिक का रिश्ता मजबूत हो रहा था वहीं दूसरी तरफ ऋतिक और सुजैन का शादीशुदा रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया और दोनों 2014 में अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में ही ऋतिक ने कंगना रनौत को पेरिस में शादी के लिए प्रपोज किया।

इस वजह से आई रिश्ते में दरार- ऋतिक और कंगना रिलेशनशिप में थे लेकिन बकौल कंगना रितिक का अफेयर अपनी एक को एक्ट्रेस के साथ शुरू हो गया था। कंगना ने इस बारे में बताया था, ‘वैलेंटाइन्स डे के दिन जब मैंने उनसे पूछा कि आपने मुझे फोन क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें फोन क्यों करूं? इस तरह हमारा ब्रेकअप हो गया। लेकिन जब मेरी फिल्म ‘क्वीन’ रिलीज़ हुई और वो सुपरहिट हो गई तो वो फिर से मेरी तारीफ करने लगे।’

इसके बाद फिर दोनों कुछ समय के लिए साथ दिखे थे लेकिन इनके रिश्ते में दरार पड़ चुकी थी। दोनों कुछ समय बाद फिर हमेशा के लिए अलग हो गए। इस रिश्ते के बारे में ऋतिक ने कभी बात नहीं की लेकिन 2016 में कंगना ने इस सीक्रेट लव स्टोरी को पब्लिक के सामने रख दिया था। फिल्म आशिकी 3 से निकाले जाने के बाद कंगना ने ऋतिक रोशन को सिली एक्स कह डाला।

 

ऋतिक ने कंगना से अपने रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया। कंगना रनौत ने इसके बाद अपने रिश्ते को लेकर खुलकर मीडिया में बात की। ऋतिक रोशन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा और दोनों के पर्सनल ईमेल्स भी खूब छाएं रहे। कंगना ने भी उन्हें लीगल नोटिस भेजा था।