ऋतिक रोशन और सुजैन खान की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। फिल्म कहो ना प्यार है में जैसे रोहित सोनिया को पहली बार रेड लाइट पर खड़ी गाड़ी में बैठे देखता है। ठीक वैसे ही ऋतिक रोशन ने सुजैन को रेड सिग्नल पर देखा था। उस वक्त सुजैन ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई थीं और सिग्नल खुलने के इंतजार में थीं। उस वक्त ऋतिक रोशन भी अपनी कार में बैठे हुए थे और हरी बत्ती का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने उल्टे हाथ पर देखा तो बेहद खूबसूरत लड़की उन्हें कार में बैठी दिखाई दी। ये सुजैन थीं जिन्हें देख कर ऋतिक को उनसे पहली नजर का प्यार हो गया था।

उस वक्त शुरुआत में तो सुजैन ने ऋतिक को इग्नोर किया लेकिन हमेशा दोनों का मानना रहा है कि जो लोग एक दूसरे के लिए बने होते हैं कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था ऋतिक और सुजैन के बीच। इस बारे में ऋतिक और सुजैन के दोस्त कुणाल कपूर ने बताया था।

ट्रैफिक सिग्नल पर नजर भर हुई मुलाकात के बाद दोनों एक इंगेजमेंट पार्टी में मिले थे। ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रौशन की सगाई का मौका था। सुनैना की सगाई में सुजैन और उनके परिवार को भी बुलाया गया था। जब सुनैना बन संवर कर सगाई में पहुंची तो ऋतिक उन्हें देखते ही रह गए। इसके बाद ही सुजैन और ऋतिक की दोस्ती हुई। वहीं कुछ वक्त के बाद ऋतिक ने सुजैन से अपने दिल की बात कह डाली।

ऋतिक ने सुजैन को बड़े ही दिलचस्प तरीके से शादी के लिए प्रपोज किया था। ऋतिक ने सुजैन के नाम एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने एक कविता लिखी थी। कॉफी विद करण शो पर जब ऋतिक और सुजैन आए थे तब उन्होंने इस बारे में जिक्र किया था।

सुजैन ने बताया था कि ऋतिक ने उन्हें बड़े ही अलग अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने बताया था- उस शाम हम कॉफी डेट पर गए थे। उस वक्त कॉफी पी रही थी। कॉफी के आखिरी सिप के दौरान मुझे कप में कुछ मिला। सुजैन ने जब देखा तो वह रिंग थी। ऋतिक ने तब सुजैन से पूछा कि क्या वह जिंदगी भर उनके साथ रहना चाहेंगी! ऐसे में सुजैन ने हां कहा था।

जब बात शादी के लिए प्रपोज करने की थी तो ऋतिक ने एक और रोमांटिक तरीका ढूंढ निकाला था। सिमी ग्रेवाल के शो पर ऋतिक का वो लेटर भी दिखाया गया था जिसे पढ़कर सुजैन ने शादी के लिए हां कहा था। नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ विद व्लॉग में सुजैन ने खुद बताया कि 90 के दशक में वह ऋतिक रोशन से पहली बार मिली थीं।

सुजैन ने बताया था- ‘मैं अपनी पढ़ाई के लिए लॉस एंजलेस गई थी। जब मैं वापस भारत लौटी तो फिर एक सुपरस्टार से मिली। हालांकि उस वक्त ऋतिक सुपरस्टार नहीं थे जब मैं उनसे पहली बार मिली थी। इससे पहले फिल्मी दुनिया में मेरा जरा भी इंट्रस्ट नहीं था। पर किस्मत मुझे इस ओर खींच ले आई, लेकिन मैं अपने प्रोफेशन से बहुत खुश हूं।’