ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर आज 25 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये बिग बजट फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों ने फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू शेयर किए हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘फाइटर’ को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस में फिल्म के लिए क्रेज बढ़ गया था।
शनिवार से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई गई थी। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग लेगी। हालांकि फिल्म का शाहरुख खान की पठान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसी के साथ चलिए जानते हैं ‘फाइटर’ कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है?
पहले दिन कितना कमाएगी फाइटर
‘फाइटर’ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। इन सबके बीच ‘फाइटर’ की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ रिलीज के पहले दिन 25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत फेरबदल हो सकता है।
हालांकि ये शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ से बहुत कम है। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ ने 57 करोड़ से ओपनिंग की थी जिसमें हिंदी वर्जन में फिल्म ने अकेले 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ की पहले दिन की कमाई 53 करोड़ रुपये रही थी। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। वहीं अब फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ मिल सकता है। फिल्म वीकेंड पर शानदार कमाई कर सकती है।
‘फाइटर’ स्टार कास्ट
‘फाइटर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं सपोर्टिंग कास्ट में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं नाम शामिल हैं।