ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने अपने पति डीजे अकील से तलाक ले लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते पर बात की और कहा कि कई बार ऐसा होता है कि दो लोग अलग रहकर ही आगे बढ़ पाते हैं। 22 सालों तक शादी में रहने के बाद फराह खान अली और डीजे अकील ने सहमति से अलग रहने का फैसला किया है। फराह ने लिखा कि दोनों खुशी- खुशी अलग हुए हैं। दोनों की शादी फरवरी 1999 में हुई थी और फराह के अनुसार, दोनों पिछले 9 सालों से एक कपल की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह रह रहे हैं।

फराह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘9 साल हो गए हैं, हमारे रिश्ते को एक कपल से दोस्ती के रिश्ते में बदले हुए और अब हम खुशी से अलग हो गए हैं। हम हमेशा ही एक- दूसरे के दोस्त बने रहेंगे और अपने दोनों बच्चों अजान और फिज़ा के लिए पैरेंट्स बने रहेंगे जो यह जानते हुए भी कि हम अब कपल नहीं रहे, हम दोनों को बराबर प्यार करते हैं।’

फराह ने बताया कि अलग होने का फैसला दोनों का था, इसमें किसी तीसरे का दखल नहीं था। उन्होंने लिखा , ‘ये हम दोनों का आपसी फैसला था जिसे हमने साथ में मिलकर लिया है और इसमें किसी तीसरे का दखल नहीं है। हम इसे सार्वजनिक कर रहे हैं क्योंकि वो लोग जो हमें जानते हैं, हमारी परिस्थितियों को शानदार तरीके से स्वीकारते हैं और हमेशा हम दोनों के लिए शुभकामनाएं देते हैं, क्योंकि हम एक- दूसरे के प्रति किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं रखते हैं और हमेशा एक- दूसरे के लिए रहेंगे।’

 

फराह ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है उनके फैसले का सम्मान किया जाएगा और इसके लिए उन्हें जज नहीं किया जाएगा। फराह खान अली पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं जो सेलिब्रिटीज के ज्वेलरी डिजाइन करतीं हैं।

 

फराह और डीजे अकील एक पार्टी में मिले थे। दो सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 20 फरवरी 1999 को शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा अज़ान है जिसकी उम्र 18 साल है और एक बेटी फिज़ा है जिसकी उम्र 15 साल है। वहीं इनके बहन सुजैन खान की बात करें तो, ऋतिक से सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था।