ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को लेकर यह चर्चें हैं कि वो बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 6 महीनों से ज्यादा वक्त से एक- दूसरे के संपर्क में हैं और दोनो को साथ में कई बार स्पॉट भी किया गया है। अर्सलान और सुजैन को टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ वक्त बिताते भी देखा गया है।
वेबसाइट पिंकीविला डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुजैन और अर्सलान पिछले कुछ महीनों से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुजैन खान के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘दोनों एक- दूसरे को 6 महीनों से अधिक वक्त से जानते हैं। वो टीवी इंडस्ट्री के कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे। लेकिन हाल के दिनों में दोनों काफी करीब हैं।’
इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान ऋतिक रोशन की बचपन की दोस्त हैं और इस दोस्ती को दोनों ने साल 2000 में शादी में बदल दिया था। दोनों की शादी 14 सालों तक चली और इस शादी से उन्हें दो बेटे हुए। साल 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसल किया लेकिन अब तक दोनों हर मुश्किल में एक- दूसरे का साथ देते आए हैं।
दोनों ने मिलकर अपने बच्चों की देखभाल की है और अक्सर बच्चों के साथ मिलकर दोनों वक्त गुजारते हैं। ऋतिक रोशन जब कंगना रनौत के साथ अफेयर के बाद विवाद में पड़े थे तब भी सुजैन ने ऋतिक का साथ दिया था।
कहा गया कि सुजैन ने ऋतिक रोशन से इसलिए तलाक लिया क्योंकि वो कंगना रनौत और बारबरा मोरी से ऋतिक रोशन की नजदीकियों से परेशान थीं लेकिन बाद में सुजैन ने खुद कहा था कि उनके रिश्ते के टूटने की कोई ऐसी वजह नहीं थी। सुजैन ने कहा था कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर ऐसी हालत में पहुंच गए हैं जहां से उसे और आगे ले जाना गलती होगी।
कुछ समय पहले ऋतिक और सुजैन के अच्छे रिश्तों को लेकर बातें होने लगीं थीं कि दोनों फिर से साथ हो सकते हैं। बहरहाल, सुजैन खान के अर्सलान गोनी के साथ डेटिंग की खबरे हैं। अर्सलान गोनी एक एक्टर हैं जिन्होंने साल 2017 में फिल्म ‘जिया और जिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो जल्द ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में नजर आने वाले हैं।