बॉलीवुड एक्टर हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होता है। अपनी फिल्मों के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि ऋतिक रोशन का सुजैन खान से तलाक हो चुका है और वह इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।
हालांकि तलाक के बाद भी ऋतिक, सबा और सुजैन अकसर पार्टी करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक्टर अपने बड़े बेटे ह्रेहान रोशन का बर्थडे मनाने परिवार के साथ गोवा पहुंचे थे। जहां से सुजैन ने सबा के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में सबा और सुजैन के बीच अच्छा बॉन्ड नजर आ रहा है। सबा ने सुजैन के साथ बिताए अच्छे पल के लिए उनका धन्यवाद किया है।

सुजैन ने शेयर की सबा के साथ तस्वीर
दरअसल ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बड़े बेटे ह्रेहान रोशन का 28 मार्च को 18वां जन्मदिन था, जिसका सेलिब्रेशन गोवा में हुआ है। इस बर्थडे पार्टी में एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा भी मौजूद रहीं। अब सुजैन खान ने पार्टी के बाद सबा आजाद के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जो काफी वायरल हो रही है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुजैन खान ने लिखा कि ‘@sabazad सभी प्यार और सनशाइन के लिए धन्यवाद डार्लिंग साबू।’ इसी तस्वीर को सबा ने अपने इंस्टाग्राम से दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अब तक के सबसे अच्छे समय के लिए मेरी सूज़ को थैंक्यू।’
सुजैन और ऋतिक के हैं 2 बेटे
बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2013 में तलाक ले लिया था, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम ह्रेहान रोशन और ह्रेदान रोशन है। सुजैन इन दिनों अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।
ट्रोलिंग पर सबा ने कही थी यह बात
सबा आजाद ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद मिली नफरत पर बात करते हुए कहा था कि “मुझे ऐसी जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को व्हाइट नॉइस मानती हूं क्योंकि नफरत तो मिलती ही है और बुरा भी लगता है क्योंकि मैं पत्थर की नहीं बनी हूं। ऐसे भी दिन आते है जब कोई ट्रोल करता है। ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि मैंने किसी के साथ क्या किया? मैंने आपके साथ क्या किया? मैं अपनी जिंदगी जी रहा हूं। आप अपनी जिंदगी जीएं।”