ऋतिक रोशन और सुजैन साल 2014 में आपसी सहमती से अलग हो गए थे। दोनों ने अपनी 14 साल की शादी को तलाक में बदल कर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन अब खबरें हैं कि जल्द ही ऋतिक रोशन और सुजैन साथ हो सकते हैं। हाल ही में ऋतिक अपने दोनों बेटे ऋदान और ऋहान के साथ रोम-इटली और स्विटजरलैंड घूम रहे हैं। ऋतिक को जब भी वक्त मिलता है वह अपने दोनों बेटों के साथ घूमने निकल पड़ते हैं। वहीं अकसर पार्टी से लेकर फिल्म की स्क्रीनिंग या वेकेशन्स तक ऋतिक और सुजैन साथ देखे जाते रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं जल्द ही दोनों एक बार फिर से साथ हो सकते हैं।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और सुजैन अब एक साथ वापस आने की प्लानिंग कर रहे हैं। खबर है कि ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों की खातिर अपने रिलेशनशिप को एक और मौका देना चाहते हैं। यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक और सुजैन के एक होने की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि ऋतिक और सुजैन दोबारा शादी करने जा रहे हैं। हालांकि सुजैन ने खुद इस बात को क्लियर किया था कि टऋतिक और वह कभी भी साथ नहीं आएंगे। लेकिन हम हमेशा अच्छे पेरेंट्स बनेंगे और बनके रहेंगे।’

बता दें, ऋतिक अपने बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। इसके चलते ऋतिक अपने इंस्टाग्राम से अपनी जर्नी की कई सारी दिलचस्प फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। एक्टर इन तस्वीरों और वीडियो में बच्चों को एडवेंचर कराते नजर आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऋतिक जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगे। यह एक बायोपिक है जो कि असल जिंदगी के मेथेमेटिजिनिस्ट की लाइफ पर बेस्ड होगी।


https://www.jansatta.com/entertainment/