पिछले कुछ सालों से डेटिंग ऐप का चलन काफी बढ़ गया है। लोग इंटरनेट पर लोग ढूंढते हैं और उनके साथ डेट पर जाते हैं। टिंडर, हिंज, बंबल जैसी ऐप्स पर लोग अपनी प्रोफाइल बनाते हैं और फिर अपने पसंद के अनुसार लोगों को चुनते हैं। आम लोगों के लिए तो ठीक है पर क्या आप जानते हैं सेलेब्स भी डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। जी हां! ऋतिक रोशन, आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स एक डेटिंग एप पर हैं और इसका खुलासा उर्वशी रौतेला ने किया है, जिनका खुद का प्रोफाइल वहां पर है।
पिछले कुछ समय से ऐसी खबर आ रही थी कि अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, ऋतिक रोशन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फैंस को इनकी प्रोफाइल नहीं मिली। मिलती भी कैसे? ये लोग जो ऐप यूज करते हैं वो केवल सेलेब्स के लिए ही है, आम लोग वहां प्रोफाइल नहीं क्रिएट कर सकते। ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे थे। हॉटरफ्लाई के साथ खास बातचीत में उर्वशी रौतेला ने बताया कि वो ‘राया’ (Raya) नाम के डेटिंग प्लेटफॉर्म पर हैं।
क्या बोलीं उर्वशी?
उर्वशी ने कहा, “मैं राया पर हूं, लेकिन सिर्फ दोस्त बनाने के लिए और किसी मकसद से नहीं। राया पर ऋतिक हैं, मैंने आदित्य रॉय कपूर को भी देखा और भी हस्तियां इस ऐप पर हैं।”
क्या ऋतिक रोशन को उर्वशी ने किया राइट स्वाइप?
उर्वशी से पूछा गया कि क्या इन स्टार्स को देखने के बाद उन्होंने राइट स्वाइप किया? इस पर उर्वशी ने कहा, “मेरे पास उनके नंबर है, मुझे राइट स्वाइप करने की क्या जरूरत है। शेड्यूल के साथ-साथ, अगर आप वेल्ले होंगे, मैं वेल्ली होंगी तो हम बात कर सकते हैं।”
बता दें कि राया एक ऐसी डेटिंग ऐप है जो खासकर मशहूर हस्तियों के लिए बनी है। हाई-प्रोफाइल लोग यहां डेटिंग एक्सपीरियंस के लिए आते हैं। इस ऐप में कोई फ्री या ट्रायल सर्विस नहीं है। इस ऐप में एक महीने की सर्विस के लिए $24.99 USD का भुगतान किया जाता है और ये केवल एप्पल डिवाइज पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।