यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक दोनों ही प्रेग्नेंट हैं, जैसे ही दोनों की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ने शेयर की, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब अरमान मलिक ने ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनकी दोनों पत्नियां एकसाथ प्रेग्नेंट हुई हैं। ट्रोलिंग पर बात करते हुए अरमान ने कहा है कि ट्रोल्स से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अरमान के अलावा कृतिका ने भी अपनी और पायल मलिक की प्रेग्नेंसी पर बात की है।

कृतिका ने इंटरव्यू में किया खुलासा

कृतिका ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी और पायल की प्रेग्नेंसी में 1 महीने का फर्क है, कृतिका ने बताया कि मैं प्रेग्नेंट पहले हुई थी और पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थी। मगर बाद में पायल भी प्रेग्नेंट हो गईं और दोनों की प्रेग्नेंसी में 1 महीने का अंतर है। बता दें, पायल का पहले से ही एक बेटा है और इस प्रेग्नेंसी से पहले उनका दो मिसकैरेज भी हो चुका है। वहीं कृतिका का भी इस प्रेग्नेंसी से पहले 4 मिसकैरेज हुआ है।

ट्रोलिंग पर बोलीं कृतिका

कृतिका मलिक ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ट्रोलिंग से हमें फर्क नहीं पड़ता, जिन्हें हम जानते भी नहीं हैं उनके कुछ कहने से क्या फर्क पड़ता है। कृतिका ने कहा कि जब अरमान ने यह खबर शेयर कि तो देखते ही देखते हर जगह यह खबर आ गई, लोग हमे ट्रोल करने लगे, लेकिन हमें इससे फर्क नहीं पड़ता। हम आपस में बहुत खुश हैं और हम ऐसे कई लोगों को जानते हैं जो हमारी खुशी में खुश हैं।

अरमान मलिक के पोस्ट पर मचा था बवाल

अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर हैं, और उनकी दोनों पत्नियां भी व्लॉग्स बनाती हैं। अरमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी दोनों पत्नियों की फोटो शेयर करते हुए गुडन्यूज शेयर की थी कि उनकी दोनों पत्नियां मां बनने वाली हैं। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।