मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस तकरीबन 6 दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अरुणा ईरानी अपने दौर की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया और कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। उनके आइटम नंबर आज भी याद किए जाते हैं।

अरुणा ईरानी ने राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम  किया है। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने काम करने के अनुभव को शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनके बिग बी के साथ रिश्ते कैसे थे।

अरुणा ईरानी ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया खुलासा

अरुणा ईरानी ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि “राजेश अच्छे एक्टर थे। वो मेरे साथ बहुत अच्छे थे। लोग उनसे बहुत डरते थे, लेकिन मैं नहीं। मुझे वो ‘बेन’ बुलाते थे। वो ऐसा करते थे कि ‘ऐ बेन, चलो खाना खाएं, टाइम हो गया।” वहीं अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए अरुणा ईरानी ने कहा कि “अमित जी शुरू से ही बहुत अलग रहते थे। वो बस अपने कमरे में या वैनिटी वैन में समय बिताया करते थे। मैंने उन्हें कभी किसी के साथ दोस्ती करते या बातचीत करते नहीं देखा।”

शत्रुघ्न सिन्हा के लिए कही यह बात

वहीं जब अरुणा ईरानी ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि “मेरी उनके साथ कभी अच्छी दोस्ती नहीं रही। लेकिन हम कभी-कभी बात करते थे। हालांकि हीरोइनों के साथ भी मेरा अच्छा तालमेल था। मुझे नहीं पता कि उन्हें मैं क्यों पसंद आई।”

बिग बी पलटकर कॉल जरूर करते थे

इससे पहले अरुणा ईरानी ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को लेकर कहा था कि “एक एक्टर के तौर पर वो लीजेंड थे वो कितने भी व्यस्त हो, पलटकर कॉल जरूर करते थे। जब मैंने उनके साथ बॉम्बे टू गोवा में काम किया था, तो वो फेमस नहीं थे। लेकिन अब जब उन्होंने इतना नाम कमा लिया है, वो अभी भी वैसे ही हैं। उनमें किसी तरह की कोई एटीट्यूड वाली समस्या नहीं है।” मालूम हो कि अरुणा ईरानी और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।  जिनमें ‘मिली’, ‘बॉम्बे टू गोवा’। साल 1971 में आई फिल्म ‘संजोग’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।