एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के लिए चार्जेज बढ़ाए जाने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं मेरी फिल्मों के लिए कितना पैसा लेती हूं इसका किसी से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। यह सिर्फ मेरे मतलब की बात है।” गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि कंगना ने अपने फिल्मों के लिए रेट 15 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिए हैं। जिससे प्रोड्यूसर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस बारे में कंगना से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्मों के लिए कीमतें 15 करोड़ तक बढ़ा दिए जाने की खबरें सही हैं? तो उन्होंने न तो इस बात को स्वीकार किया और न हीं अस्वीकार किया। 29 वर्षीय एक्ट्रेस से इस बात पर रिपोर्टर्स को तीखी प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि यदि कंगना द्वारा एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए जाने की खबरें सही हैं तो वह अपनी फिल्मों के लिए भारत में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती के लिए 12 करोड़ चार्ज करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब तक भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। विश्व स्तर पर दीपिका दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं। वहीं फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। कंगना रनौत के अभी तीन प्रोजेक्ट लाइन में हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में रंगून, हंसल मेहता निर्देशित सिमरन और केतन मेहता निर्देशित रानी लक्ष्मी बाई शामिल हैं।
गौरतलब है कि विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘क्वीन’ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की जिंदगी में एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। फिल्म में कंगना ने रानी नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली से है और शादी से ठीक पहले लड़के के शादी से इनकार कर देने के सदमे से धीरे-धीरे बाहर आती है। एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक जल्द ही इस फिल्म का तमिल रीमेक आने वाला है। फिल्म में रानी के किरदार ने लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम फाइनलाइज किया गया है। विकास द्वारा हिंदी में निर्देशित की गई इस फिल्म को तमिल में रेवाथी निर्देशित करेंगे।

