बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। टाइगर 3 के अलावा सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

इस शो का 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। फैंस ऐ जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान की फीस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस का 17वां सीजन होस्ट करने के लिए सलमान खान इस बार मोटी रकम वसूल रहे हैं।

बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान को मिली कितनी फीस

दरअसल बिग बॉस के फैन पेज द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान करीब 200 करोड़ की मोटी रकम वसूल रहे हैं। बता दें कि सलमान खान एक हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन शो होस्ट करते हैं। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर सलमान खान की फीस को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं अगर बिग बॉस 16 के लिए सलमान खान की फीस की बात करें तो  सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ के लिए 43.75 करोड़ प्रति एपिसोड फीस ली थी। यानी इस हिसाब से उन्हें 16वें सीजन के लिए 1050 करोड़ की मोटी फीस एक्टर ने वसूल की थी।

साल 2010 से बिग बॉस से जुड़े हैं सलमान खान

बता दें कि सलमान खान साल 2010 से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं। सलमान खान बिग बॉस के चौथे सीजन से जुड़े थे। जब से अब तक एक्टर बिग बॉस के 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं। सलमान खान से पहले इस शो के पहले सीजन को अरशद वार्सी ने होस्ट किया था। दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी और वहीं तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। इसके बाद चौथे सीजन से सलमान खान लगातार इस शो को होस्ट कर रहे हैं।