एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद ना केवल राजनीति में बल्कि सिनेमा जगत को हिलाकर रख दिया है। इस घटना को शनिवार की रात को अंजाम दिया गया। 3 शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। उन शूटर्स को अरेस्ट कर लिया गया है, जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की जाती है, जिसमें बिश्वोई गैंग के जिम्मेदारी की बात कही जाती है। इसमें ये भी कहा जाता है कि ये हत्याकांड सलमान खान की वजह से हुआ। फिर कुछ समय के बाद इसे डिलीट भी कर दिया जाता है। ऐसे में ये घटना कई सवाल खड़े करती है कि सच में इस घटना का तार सलमान खान और बिश्नोई गैंग से जुड़ा है या फिर कोई रंजिश निकाल रहा है?

बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए सारी मीटिंग्स और शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया है। यहां तक कि भाईजान के करीबियों से अनुरोध किया गया है कि वो उनसे ना मिलें। इस हत्याकांड के बाद सलमान खान के इर्द-गिर्द डर का माहौल बन गया है। ऐसे में आपको इस डर के माहौल के बारे में बताते हैं कि ये खौफ कैसे बनाया गया है और इसकी शुरुआत कहां से होती है।

सलमान खान को डराने-धमकाने का सिलसिला 6 साल पहले शुरू होता है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने पहली बार 6 साल से साल 2018 में पहली बार ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें नहीं छोड़ेगा। यहां से एक्टर को लगातार धमकियां मिलने लगीं। फिर जब गैंगस्टर को अरेस्ट किया गया और कोर्ट ले जाया गया तो बिश्नोई ने ऐलान किया कि सलनान खान को जोधपुर में मारा जाएगा। तब उसकी असली पहचान के बारे में पता चलेगा।

2022 में पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा नोट

साल 2022 में सलमान खान को धमकी का मिलने का सिलसिला और तेज हो गया। उनके पिता सलीम खान घर के पास स्थित पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। फिर वॉक के बाद वो पार्क में ही एक बेंच पर रोज आराम करते थे। ऐसे में एक दिन उनके बेंच पर ही उन्हें धमकी भरा नोट मिला था कि पिता और बेटे दोनों को ही मार दिया जाएगा।

2023 में मिला ई-मेल

इसके बाद साल 2023 में सलमान खान और उनके परिवार के लिए धमकी भरा एक ई-मेल एक्टर की टीम के एक सदस्य को मिला। इसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया। एक्टर की सुरक्षा को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया। फिर कुछ समय मामला थोड़ा शांत रहा। गाड़ी ट्रैक पर आने की कोशिश की तो फायरिंग कांड से बवाल मच गया।

साल 2024 में बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल, 2024 को दो बाइक सवार बदमाशों ने आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया। मामला यहीं थमा। फिर सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस के बाहर चार शूटरों की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया था। उनके पास एके-47 राइफलें बरामद की गई थी। वहीं, उनके फार्महाउस में दो लोगों ने जबरन घुसने की भी कोशिश की थी।

एपी ढिल्लों के घर पर की गई फायरिंग

इसके बाद सलमान खान के टच में रहने वालों को बिश्नोई गैंग की चैतावनी का सिलसिला शुरू हुआ। इसी साल सितंबर, 2024 में सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों ने एक म्यूजिक वीडियो किया था। इसके तुरंत बाद पंजाबी सिंगर के कनाडा स्थित घर के बाहर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई गई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने राजनीति और बॉलीवुड जगत को हिलाकर रख दिया है। वो सलमान खान के बेहद ही करीब दोस्तों में से एक थे। इस हत्याकांड के बाद बिश्नोई गैंग ने जिस तरह से इसकी जिम्मेदारी ली, इससे साफ हो गया कि इसका सलमान खान का कनेक्शन है। इस हत्याकांड के बाद सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। उनके चारों ओर डर का माहौल बन गया है। ऐसे में अब ये खूनी खेल कब खत्म होगा। इसका अंदाजा अभी किसी को नहीं है। सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर लगातार बने हुए हैं।

बिश्नोई क्यों बना सलमान खान का दुश्मन?

अब अगर बात की जाए बिश्नोई समाज की सलमान खान से नाराजगी और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की तो ये मामला सालों पुराना है। साल 1998 में एक्टर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे। यहां उन्होंने काला हिरण का शिकार किया था। इसका इल्जाम सलमान पर लगा था। एक्टर को पहली बार 12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, 5 दिन बाद 17 अक्टूबर को वो जेल से जमानत पर बाहर भी आ गए थे। फिर साल 2006 को सलमान को दोषी करार देते हुए अदालत ने एक साल की सजा भी सुनाई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान को बरी कर दिया। फिर दूसरे मामले में सीजेएम कोर्ट ने 10 अप्रैल 2006 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई। घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में सलमान को 10 से 15 अप्रैल 2006 तक 6 दिन सेंट्रल जेल में रहना पड़ा। बाद में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो गए थे। फिर सेशन कोर्ट से सजा बरकरार रहने के बाद सलमान को 26-31 अगस्त 2007 तक जेल रहना पड़ा था। बाद में वो जमानत पर रिहा हो गए थे। इन सभी घटनाक्रमों के बीच लॉरेंस बिश्नोई के अंदर सलमान के प्रति गुस्सा भर गया। बिश्नोई की ओर से मांग की गई कि वो सलमान खान को जोधपुर आकर मंदिर में माफी मांगनी होगी वरना वो उनको नहीं छोड़ेगा।