बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म ‘वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऋतिक और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म वॉर की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फिल्म ने अपने रिलीज के दिन ही भारत में 53.35 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इसी के साथ ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था।
‘वॉर’ में ऋतिक का लुक हर किसी को पसंद आ रहा है और उनके फिजीक और परफेक्ट टोंड बॉडी की हर तरफ वाहवाही हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में ऋतिक की जो परफेक्ट टोंड बॉडी नजर आ रही है उसके पीछे बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने कितनी मेहनत की है। हाल ही में ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि फिल्म ‘वॉर’ के लिए उन्होंने खुदको कैसे तैयार किया।
वीडियो में ऋतिक ने बताया कि ‘सुपर 30’ फिल्म के शूट के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था और उन्हें नहीं लगा था कि बढ़े हुए पेट के साथ वो ‘वार’ की शूटिंग कर पाएंगे। ऋतिक ने आगे बताया कि उनकी बॉडी बिल्कुल भी शेप में नहीं थी और वो स्लिप डिस्क की समस्या से भी जूझ रहे थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ऋतिक ने खुद को फिट करने के लिए काफी मेहनत की है। इस दौरान जिम में पसीना बहाते हुए ऋतिक अपने ट्रेनर से कह रहे हैं कि कभी किसी को ये बात मत बताना की बॉडी बनाने में इतनी मेहनत लगती है वरना कोई भी बॉडी बनाने नहीं आएगा।
वहीं अगर ऋतिक के डाइट प्लान की बात करें तो वो हैवी मील्स नहीं लेते थे बल्कि अपने मील को कुछ भागों में लेना पसंद करते थे। वो मील्स को छोटे-छोटे इंटरवल में लेते रहते थे। ऋतिक ने कहा कि शेप में आने के लिए उनके पास ज्यादा समय नहीं था और उन्हें बिल्कुल भी नहीं लगता था कि वो इतने कम समय में खुद को फिट कर पाएंगे। इस दौरान उन्हें थोड़ी सी उम्मीद थी जिसके चलते उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और असभंव से दिखने वाले लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
