शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जीरो’ का टीजर ईद के मौके पर रिलीज होने वाला है। टीजर में हम सलमान खान की झलक भी देखेंगे जिन्होंने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी है। हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत में जब सलमान खान से सवाल किया गया कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करके कैसा लगा? जिसका दबंग खान ने बेहद मजेदार जवाब दिया। सलमान ने शाहरुख के साथ शूटिंग की बात करते हुए कहा, ”मैं जीरो में हूं क्योंकि मैं जीरो हूं और अब शाहरुख खान भी रेस में हैं।” एक्टर ने आगे कहा, ”मैंने उनके साथ शूटिंग को काफी एन्जॉय किया। हमने रेस और जीरो दोनों के बारे में चर्चा की, मैंने उन्हें सुझाव दिया है कि ईद के मौके पर हम दोनों ही आ रहे हैं, यह डबल धमाल होगा।”

फिल्म ‘जीरो’ की बात करें तो फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। शाहरुख खान ने बेहद चैलेंजिग रोल अदा किया है। फिल्म में शाहरुख एक बौने के रोल में नजर आएंगे, तो वहीं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। फिल्म इस साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जबकि सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ इस वीकेंड यानी की 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं। फिल्म को थ्री डी में रिलीज किया जा रहा है।

‘रेस-3’ के रिलीज होने के बाद सलमान खान अपनी नेक्स्ट प्रोजेक्ट्स में बिजी हो जाएंगे। सलमान खान जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा रोमांस करते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी भी मुख्य किरदारों में हैं। सलमान खान की फिल्म ‘रेस -3’ कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। फिल्म के टेलीविजन राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिके हैं।