भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी का नाम भोजपुरी सिनेमा के सफल एक्ट्रेसेस में शुमार है, हालांकि काजल को इंडस्ट्री में सफलता यूं ही हाथ नहीं लग गई थी। इसके पीछे भी संघर्ष की एक कहानी है। सोशल मीडिया पर काजल का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। काजल ने इस राज से भी पर्दा हटाया कि कैसे भोजपुरी नहीं आते हुए भी उन्हें भोजपुरी फिल्म का ऑफर मिल गया था। इसके साथ ही काजल ने बताया कि वह बॉलीवुड के किस अभिनेता के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं।
वीडियो में काजल कहती हैं, ”बचपन में मेरे पापा कहते थे कि मैं तुम्हें टीवी पर देखना चाहता हूं। मैंने 11 साल की उम्र में एक मराठी फिल्म में एक छोटा-सा रोल किया था। मेरी मम्मी ने मेरे लिए काफी संघर्ष किया है। मेरे साथ वह बस में तीन से चार घंटे का सफर कर डांस क्लास ले जाती थीं। मुझे भोजपुरी सिनेमा में पांच साल का वक्त हो गया है। मेरी पहली फिल्म ही भोजपुरी है, लेकिन मुझे भोजपुरी आती ही नहीं थी। एक बार मेरे एक दोस्त ने फोटोशूट करने के लिए मुझे मुंबई बुलाया, लेकिन मैं नहीं जानती थी कि वह मुझे किसी फिल्म का ऑफर देने वाले हैं। उन्होंने मुझे फिल्म निर्माता से मिलवाया और मुझे फिल्म के लिए साइन कर लिया गया।”
काजल कहती हैं, ”मेरी पहली फिल्म ‘सुगना’ थी। भोजपुरी नहीं आने के कारण शूटिंग के दौरान मुझे काफी दिक्कत होती थी, लेकिन फिल्म के निर्देशक मुझे सीन सिखाते थे और शब्दों का अर्थ समझाया करते थे। भोजपुरी भाषा को सीखने में मुझे काफी वक्त लगा।” बॉलीवुड की बात करते हुए काजल ने कहा, “मुझे बचपन से माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी बेहद पसंद हैं और मैं उन्हें कॉपी करने की भी कोशिश करती हूं।” वहीं, काजल के फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं। वह सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा भी रखती हैं। काजल कहती हैं, ”मेरे इस प्रोफेशन से कुछ नाखुश भी थे। रिश्तेदार हमेशा ताना मारा करते थे कि लड़की को किस जगह भेज रहे हो। लेकिन आज मैं एक मुकाम हासिल कर पाई हूं तो मुझे अच्छा लगता है। पहले लोग मुझे जानते नहीं थे आज लोग मुझे जानने लगे हैं कि कोई काजल राघवानी है।”