आश्रम का तीसरा सीजन (Ashram 3) आ चुका है, इस सीजन में भी बॉबी देओल (Bobby Deol) यानी बाबा निराला को काले कारनामे करते दिखाया जा रहा है। सीजन थ्री में बॉबी देओल के साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को दिखाया गया है। दोनों ने कई लव मेकिंग सीन दिए हैं। ईशा गुप्ता इतने बोल़्ड सीन देने को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बॉबी देओल के साथ रोमांस को लेकर बात की है।
ईशा ने कहा,”कंफर्टेबल या अनकंफर्टेबल होने की बात ही नहीं होती, जब आप इस इंडस्ट्री में 10 साल से काम कर रहे हों। लोगों को लगता है इंटिमेसी कोई समस्या है, लेकिन जब तक ऐसा आपकी असल जीवन में ना हो,ये कोई समस्या नहीं है। हम इसके लिए तैयार है, लेकिन परेशानी ये है कि हर सीन काफी कठिन होता है। चाहे आप सीन में रो रहे हों या ड्राइव कर रहे हों। हां लेकिन जब मैंने पहली बार इंटिमेट सीन किया था तब काफी कठिनाई आई थी।”
आगे एक्ट्रेस ने कहा,”जब आप अच्छे और समझदार एक्टर के साथ शूटिंग कर रहे होते हो तो परेशानी नहीं होती। इस इंडस्ट्री में रहते हुए वो एक्टर काफी कुछ कर चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ओटीटी पर वो इतना नहीं कर पाते, जितना फिल्मों में करते हैं। तो मुझे नहीं लगता कि इंटिमेट सीन करने में कोई दिक्कत है, बात ये है कि आप ऐसा करके खुश हैं या नहीं?
बॉबी ने किए होंगे कई लव मेकिंग सीन: ईशा ने कहा, ”मुझे पता है कि बॉबी ने भी अपने जीवन में पहले इंटिमेट सीन किए होंगे। जब आप लस्ट (lust) को दिखाने की कोशिश करते हो, तो आपको ये सुनिश्चित करना पड़ता है कि लस्ट दिख रहा हो। और जब आप प्यार दिखाने की कोशिश करते हैं तो आपको प्यार ही दिखाना पड़ता है। तो मुझे लगता है हमने जो भी सीन किए हम उसे सिद्ध करने में कामयाब रहे।
आपको बता दें कि बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी (Tridha Chaudhary) और ईशा गुप्ता अभिनीत आश्रम 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुकी है। इसके तीसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस सीजन में पम्मी को बाबा निराला से बदला लेते हुए दिखाया गया है।
