बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ हिट हुई थी। इस फिल्म का निर्देशक सतीश कौशिक ने किया था। मगर क्या आप जानते हैं इस फिल्म का निर्देशन पहले अनुराग कश्यप करने वाले थे, वो इस फिल्म के लिए फाइनल हो गए थे मगर उन्होंने एक ऐसी मांग की कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। इसका खुलासा खुद उन्होंने एक पॉडकास्ट में किया।
अनुराग कश्यप ने कहा, ”मुझे तो एक फिल्म से निकाल दिया गया था क्योंकि मैंने हीरो से बोला बाल उगाने को।” सवाल किया गया कि एक निर्देशक के तौर पर निकाल दिया गया? उन्होंने जवाब दिया, ”हां, फिल्म लिखने के बाद।” उनसे पूछा गया कि वो फिल्म कौन सी थी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘तेरे नाम’। इंटरव्यूवर ने पूछा, नहीं भी होता तो चलता ना आपको क्या जरूरत थी इतनी डिटेलिंग में जाने की? निर्देशक ने कहा, ”आगरा मथुरा की फिल्म थी।”
हालांकि जो जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है उसके मुताबिक तेरे नाम एक साउथ फिल्म से इंस्पायर थी, ओरिजनल फिल्म ‘सेतु’ की कहानी बाला ने लिखी थी, वहीं हिंदी में फिल्म की कहानी जैनेंद्र के जैन ने लिखी है।
‘तेरे नाम’ में सलमान खान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं। वहीं फिल्म में रवि किशन का भी अहम रोल था। फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म की काफी तारीफ हुई थी। ये फिल्म आप जियो सिनेमा, जी5 और यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है, वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।