Tamilrockers Leaks Housefull 4 Movie Online to download: अक्षय़ कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर बुरी खबर सामने आई है। फिल्म Housefull 4 को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पाइरेसी साइट ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। ये साइट अकसर नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर मेकर्स को नुकसान झेलने पर मजबूर करती है। अब माना जा रहा है कि हाउसफुल 4 के मेकर्स को भी इस फिल्म के लीक होने के चलते खामयाजा भुगतना पड़ सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक किए जाने से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन पर असर भी पड़ सकता है। पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स घटिया प्रिंट के साथ फिल्मों को ऑनलाइन लीक करती है और लोगों को फ्री में फुल मूवी डाउनलोड करने का झासा देती है। अक्षय के अलावा इस फिल्म में ढेरों सितारे हैं। कृति खरबंदा, कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म में करोड़ों रुपए लगे हैं। इतनी मेहनत से फिल्म बनाने के बाद तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म के मेकर्स की मेहनत पर पानी फेर दिय़ा है।

यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे, आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की War बेरहमी से लीक कर दी गई। तमिलरॉकर्स साउथ की और हॉलीवुड की फिल्में भी नहीं छोड़ते और उन्हें भी लीक कर देते हैं। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी के साथ भी ऐसा ही हुआ।

ऋतिक रोशन ने तो अपनी फिल्म वॉर की रिलीज से पहले काफी जतन किए थे कि फिल्म के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। लेकिन वॉर मेकर्स अपनी फिल्म को तमिलरॉकर्स से नहीं बचा पाए। आए दिन ऐसे ही ये पाइरेसी साइट्स नाक के नीचे से फिल्म के प्रिंट्स निकाल ले जाती है औऱ मेहनत करने वाले बस मुंह ताकते रह जाते हैं।

इस तरह की साइट्स को फिल्में चुराने से रोकने के लिए कई जतन किए गए। कई बार तमिलरॉकर्स पर बैन भी लगाया गया। लेकिन हर बार ये साइट्स नई नई डोमेन के साथ वापसी कर लेती है।