Housefull 4 Box Office Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 का जलवा कायम है। 16वें दिन भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। फिल्म ने अब तक 193 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही अक्षय की फिल्म अब 200 करोड़ की ओर अपने कदम बढ़ा रही है।  अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आई। अक्षय कुमार की इस फिल्म अब तीसरे हफ्ते में चल रही है।

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 के आगे आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला भी टफ कॉम्पिटीशन के तौर पर खड़ी है। 8 नवंबर को जब से सिनेमाघरों में आयु्ष्मान की फिल्म आई है, तभी से हाउसफुल को इफेक्ट पड़ रहा था।

लेकिन कहा जाने लगा कि शनिवार को हाउसफुल की कमाई अच्छी रही ऐसे में फिल्म वापस हाउसफुल 4 अपने ट्रैक पर वापस आ गई है। माना जा रहा था कि शनिवार तक फिल्म हाउसफुल 4 को 205 करोड़ रुपए तक कमाई कर लेनी चाहिए। माना ये भाी जा रहा है कि रविवार को हो सकता है फिल्म हाउसफुल 4 फिर से ग्रो करे।

बता दें अक्षय, रितेश और बॉबी की फिल्म हाउसफुल 4 ने पहले वीक में कमाए थे- 141.31 करोड़ रुपए। दूसरे हफ्ते में हाउसफुल 4 ने कमाए थे 48 करोड़ रुपए। तीसरे वीक में यानी 14वे ंऔर 15वें दिन में फिल्म का कलेक्शन रहा- 1.50 करोड़ रुपए और 2 करोड़ रुपए। 16वें दिन की कमाई मिला कर Housefull 4 ने टोटल कितना कलेक्शन किया इसबारे में जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

बताते अक्षय की हाउसफुल के साथ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ , और साउथ की दो और फिल्में रिलीज हुई थीं। कैथी और Bigil। ये दोनों फिल्में भी धमाकेदार कमाई कर रही हैं। वहीं ‘सांड की आंख’ भी  25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।